May 14, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“करो तैयारी आ रहे हैं अटल बिहारी” के साथ सामने आया “मैं अटल हूं” का ट्रेलर रिलीज़ डेट्स

0
Main Atal Hoon

Main Atal Hoon

Pankaj Tripathi: सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी, अपने आने वाली फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर चर्चा में है। इस बीच उन्होंने फैंस को बड़ी ट्रीट देते हुए अपकमिंग फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

जी हां, फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आने के बाद फैंस में इसके लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

पंकज त्रिपाठी का इंस्टाग्राम पोस्ट 

दरअसल, पंकज त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने आने वाली फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के ट्रेलर के रिलीज डेट की जानकारी दी है। पंकज ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें उन्होंने अपनी फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो एक पोस्टर पकड़े नजर आ रहे है और उसपर लिखा है कि करो तैयारी आ रहे हैं अटल बिहारी।

pankaj-tripathi

Also Read: I.N.D.I.A गठबंधन के लिए सिर दर्द बन रहे हैं नीतीश कुमार, जानें क्या है मामला?

वहीं, इस पोस्ट को शेयर करते हुए पंकज ने इसके कैप्शन में लिखा है कि सब साथ मिलकर करते हैं श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का स्वागत! #MainATALHoon का ट्रेलर 20 दिसंबर 2023 को रिलीज होगा और 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में।

वहीं, यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते लिखा कि इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार। दूसरे यूजर ने लिखा इसे जल्दी रिलीज करो। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बेहद शानदार। इस तरह के कमेंट्स अब इस पोस्ट पर लगातार किए जा रहे हैं। बता दें कि अपकमिंग फिल्म ‘मैं अटल हूं’ भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर आधारित है।

अटल जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक

पेशे से पत्रकार और शौक से कवि और राजनीत‍ि के ‘युग पुरुष’ के रूप में पहचाने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में अपना राजनैतिक जीवन शुरू किया था। वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री बनें।

अटलजी भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य थे और उन्होंने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय जैसे राष्ट्रवादी नेताओं के साथ मिलकर जनसंघ का आगे बढ़ाया। कांग्रेस पार्टी के सामने जब कोई विपक्ष नहीं हुआ करता था ऐसे समय में पहले अटल जी ने जनसंघ को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश में भाजपा को दो से 200 सीटों तक पहुंचाने का श्रेय भी उन्‍हें ही द‍िया जाता है।

 

Also Read: दुनिया के सबसे बड़े meditation centre का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *