May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

लोकसभा में हंगामा करने पर विपक्षी सांसदों पर एक्शन, कुल 47 सांसद ससपेंड

0
Shri Pralhad Joshi

Shri Pralhad Joshi

Loksabha: लोकसभा में हंगामा करने के लिए विपक्ष के कई सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड किया गया था। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इन सांसदों के निलंबन को लेकर सदन में एक प्रस्ताव रखा था, जिसको स्वीकृत कर लिया गया है।

नारेबाजी को लेकर 33 सांसद सस्पेंड

संसद की कार्यवाही बाधित करने के लिए विपक्ष के कुल 33 सांसदों को सोमवार को सस्पेंड किया गया। इनमें से 30 सांसदों को सदन के पूरे शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है जबकि बाकी तीन के जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक को शेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक सस्पेंड किया गया है। इन तीन सांसदों पर स्पीकर के पोडियम पर चढ़कर नारेबाजी करने का आरोप है।

33 विपक्षी सस्पेंड सांसदों की लिस्ट

Also Read: “करो तैयारी आ रहे हैं अटल बिहारी” के साथ सामने आया “मैं अटल हूं” का ट्रेलर रिलीज़ डेट्स

सोमवार को जिन 33 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया है, उनमें टी. सुमति, कल्याण बनर्जी, ए राजा, दयानिधि मारन, अपारूपा पोद्दार, प्रसून बनर्जी, ईटी मोहम्मद बशीर, जी. सेल्वम, सीएन अन्नादुरई, अधीर रंजन चौधरी, असीत कुमार मल, कौशलेंद्र कुमार, एंटो एंटनी, एसएस पलानीमनिकम, अब्दुल खालिक, थिरुनावुक्करासर, प्रतिमा मंडल, काकोली घोष, के.मुरलीधरन, सुनील मंडल, एस. रामालिंगम, के. सुरेश अमर सिंह, राजमोहन उन्नीथन, गौरव गोगोई, टीआर बालू, के कानी नवास, के वीरस्वामी, एनके प्रेमचंद्रन, सौगत रॉय, शताब्दी रॉय, के जयकुमार शामिल हैं।

14 दिसंबर हुए थे 14 सांसद सस्पेंड

इससे पहले 14 दिसंबर को कुल 14 सांसदों को सस्पेंड किया गया था। इनमें से 13 लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद था। इन्हें भी संसद के पूरे शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड किया गया था।

उस समय मणिकम टैगोर, कनिमोझी, पीआर नटराजन, वीके श्रीकंदन, बेनी बहानन, के सुब्रमण्यम, एस वेंकटेशन और मोहम्मद जावेद को लोकसभा से सस्पेंड किया गया था। तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन एकमात्र राज्यसभा सांसद थे, जिन्हें सस्पेंड किया गया था। सांसदों को सस्पेंड करने का फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले पर विपक्षी सांसद लगातार सदन में विरोध कर रहे हैं।

अब कुल 47 सांसद सस्पेंड

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इन सांसदों के निलंबन को लेकर सदन में एक प्रस्ताव रखा था, जिसको स्वीकृत कर लिया गया है। इससे पहले विपक्ष के कुल 14 सांसदों को सस्पेंड किया गया है। इस तरह देखा जाए तो इस सत्र में विपक्ष के अब तक कुल 47 सांसदों को सस्पेंड किया गया है।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी दिया इस्तीफा

राजस्थान की नागौर सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने पद से इस्तीफा दे दिया है। बेनीवाल ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की, इसी दौरान उन्होंने अपना त्यागपत्र उन्हें सौंप दिया। बेनीवाल खींवसर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे। ऐसे में उन्होंने सांसदी छोड़ दी और अब वे विधायक रहकर ही काम करेंगे।

77 विधानसभा सीटों पर आरएलपी ने उतारे थे प्रत्याशी

आरएलपी के अध्यक्ष हनुमाल बेनीवाल ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया था। दोनों पार्टियों ने 77 सीटों पर मिलकर प्रत्याशी उतारे थे। लेकिन, इनमें से सिर्फ हनुमाल बेनीवाल ही जीत दर्ज कर सके थे।

बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के मुखिया हनुमाल बेनीवाल लोकसभा में हुई घुसपैठ के मामले में भी चर्चा में रहे थे। उन्होंने संसद में घुसे युवकों को पकड़ लिया था। इसके बाद उनकी जमकर चर्चा हुई थी। साथी सांसदों ने भी उन्हें सराहा था।

Hanuman Beniwal

 

Also Read: शानदार शुरुआत अफसोस कमजोर साबित हुई मोहित रैना की फ्रीलांसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *