May 18, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई बड़ी चुक, पीएम आवास के ऊपर उड़ता दिखा अज्ञात ड्रोन

0
Prime Minister Residence

New Delhi : नई दिल्ली के हाई सिक्योरिटी और नो फ्लाइंग जोन एरिया यानी प्रधानमंत्री आवास (Prime Minister Residence) के ऊपर ड्रोन उड़ने की पीसीआर कॉल से इस समय हड़कंप मचा हुआ है। कहा जा रहा है कि आज सुबह लगभग 5 बजे पीएम हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ते हुए देखकर SPG ने दिल्ली पुलिस को कॉल कर इस बात की जानकारी दी।

जिसके बाद से ही पीएम आवास (Prime Minister Residence) के आसपास की सुरक्षाबढ़ा दी गई है और साथ ही सभी सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अलर्ट हो गई है और इलाके के तमाम अफसर और भारी फोर्स ड्रोन की तलाश करने में लगी हुई है

नहीं लग पाया ड्रोन का पता

Prime Minister Residence

एसपीजी ने जांच शुरू की लेकिन शुरुआती जांच के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं मिला है। अभी तक ड्रोन पकड़ में नहीं आया है। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास (Prime Minister Residence) लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है और ये पूरा इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है। यहां एंट्री ले पाना काफी मुश्किल है। प्रधानमंत्री आवास में लोक कल्‍याण मार्ग से एंट्री मिलती है। इसके बाद कार पार्किंग में लगाकर रिसेप्शन में जाना होता है फिर उस व्यक्ति की सुरक्षा जांच की जाती है। बता दें कि पीएम के आवास तक पहुंचने की सुरक्षा जांच काफी सख्त होती है।

इस सुरक्षी प्रक्रिया से सभी को गुजरना पड़ता है। यहां तक कि अगर उनके परिवार का कोई सदस्य भी आता है तो उन्हें भी इसी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ता है। किसी भी व्यक्ति के प्रधानमंत्री आवास (Prime Minister Residence) में एंट्री लेने से पहले सचिवों की ओर से मिलने वालों की लिस्ट तैयार की जाती है. जिन व्यक्तियों का नाम लिस्ट में होगा केवल वही लोग पीएम से मिल सकते हैं या उनके आवास तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा लोग प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे हैं उनके पास एक पहचान पत्र होना जरूरी है.

लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है पीएम आवास

Prime Minister Residence

प्रधानमंत्री आवास (Prime Minister Residence) की खासियत की बात करें तो बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री का सरकारी आवास राजधानी दिल्‍ली के लुटियंस जोन के लोक कल्याण मार्ग पर है। प्रधानमंत्री आवास का बंगला नंबर 7 है जिसका नाम पंचवटी है। इसे 5 बंगलों को मिलाकर बनाया गया है. यहां रहने वाले सबसे पहले प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे जो साल 1984 में यहां आए थे।

प्रधानमंत्री आवास 12 एकड़ में बना है। इसे साल 1980 में बनाया गया था। प्रधानमंत्री आवास में पांच बंगले हैं जिसमें प्रधानमंत्री का कार्यालय है। सह– आवास क्षेत्र और सुरक्षा प्रतिष्ठान हैं। इसमें से एक बंगला विशेष सुरक्षा समूह यानी SPG और दूसरा गेस्ट हाउस है।

यह भी पढ़ें : Brij Bhushan vs Wrestlers: बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में हुई सुनवाई, जानें पुलिस और कोर्ट ने क्या कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *