May 16, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘मै वही हूँ जो…’, Domino’s के डिलीवरी बॉय ने महिला के मोबाइल पर किया मैसेज, वायरल हुआ चैट

0
D0mino's Pizza

D0mino’s Pizza : आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping), ऑनलाइन कैब बुकिंग (Online Cab Booking), ऑनलाइन ग्रोसरीज और ऑनलाइन फूड डिलीवरी (Online Food Delivery) एक आम बात है। लोग अकसर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं जब लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो अपना नंबर भी रजिस्टर करते हैं।

ऐसे में लोगों का नंबर अगर मिसयूज किया जाए तो क्या होगा? ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन कैब बुकिंग, ऑनलाइन फूड डिलीवरी जैसी कई चीजों के लिए हम अपना कॉन्टैक्ट नंबर रजिस्टर करते हैं। ऐसे में कोई इस नंबर का मिसयूज करे तो क्या होगा?

महिला ने ट्विटर पर बतायी पूरी घटना

हाल ही में एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. महिला का नाम कनिष्का है उन्होंने ट्विटर के जरिए पूरा किस्सा बताया तो लोग हैरान रह गए. कनिष्का ने बताया कि उसने डोमिनोज (D0mino’s Pizza) से ऑनलाइन पिज्जा मंगाया. इसके बाद उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वो डर गई.

कनिष्का ने बताया कि एक रात पहले जो डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) उसके यहां पिज्जा डिलीवर करने आया था. उस डिलीवरी बॉय ने कनिष्का को मैसेज किया था जिसमें उसने लिखा था कि सॉरी मेरा नाम कबीर है, मैं वही हूं जो कल आपके यहां पिज्जा देने आया था. मैं आपको पसंद करता हूं.’

पुलिस ने दर्ज किया मामला

Domino's Pizza

महिला ने इस चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए. साथ ही उसने कैप्शन में लिखा- मैं पूछना चाहती हूं कि क्या किसी डिलीवरी बॉय को इसलिए भेजा जाता है कि वह कस्टमर के नंबर और एड्रेस का गलत उपयोग करे. अगर ये लड़का मुझे पसंद करता भी है तो क्या कंपनी के जरिए फोन नंबर का दुरुपयोग ठीक है? कनिष्का ने आगे लिखा कि ये इस बारे में नहीं है कि वो मुझे पसंद करता है या उसने कंफेस किया. ये शिकायत इस बात से है कि मैंने जो नंबर डोमिनोज (D0mino’s Pizza)में रजिस्टर किया था उसका गलत इस्तेमाल किया गया है.

यह कंपनी और उसके कर्मचारियों द्वारा ग्राहक के विश्वास का उल्लंघन है. वहीं महिला ने यह भी लिखा कि अब कबीर के पास मेरा कॉन्टेक्ट नंबर और घर का एड्रेस भी है. ऐसे में मेरे या मेरे परिवार के साथ कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी कबीर की होगी. इसके साथ ही महिला ने डिलीवरी बॉय का नाम बताते हुए खुलासा किया कि चैट में इस डिलीवरी बॉय का नाम कबीर है. स्टोर पर मन्नू है और ईमेल पर कबीरबबलू. महिला ने इमरजेंसी सपोर्ट सिस्टम 112 के साथ हुई चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि उनका मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : आज से देश भर में होंगे ये बड़े बदलाव, जानिये आम जनता के ऊपर कितना पड़ेगा असर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *