May 6, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Maharashtra : AC बस में आग लगने से 26 यात्रियों की जलकर हुई मौत, भीषण हादसे को सहम गया पूरा देश

0
Maharashtra Bus Accident

Maharashtra Bus Accident : महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के सिंदखेड़ राजा शहर के पास शुक्रवार देर रात एक बस के साथ भीषण हादसा हो गया जिसमें तीन बच्चों समेत 26 लोगों की जान चली गई. यह हादसा समृद्धि एक्सप्रेस वे पर हुआ है. दरअसल एक सिटीलिंक ट्रेवल्स की लक्जरी बस नागपुर से मुंबई जा रही थी. बस का एक्सीडेंट हो गया.

पहले बस खंभे और डिवाइडर से टकराई. इसके बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई. देखते ही देखते बस धधकने लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक 26 लोगों की जान चली गई. इनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल थे. इसके अलावा 7 यात्री घायल हो गए हैं.

सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

Maharashtra Bus Accident

इस हादसे (Maharashtra Bus Accident) की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक समेत कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और वहां का जायजा लिया. इस घटना में बस का ड्राइवर बच गया. उसने बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई जिसके बाद उसमें आग लग गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और एंबुलेंस को भी बुलाया गया.

हाइवे पर तैनात इमरजेंसी मेडिकल टीम के साथ ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और बचाव अभियान शुरू कर दिया. पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं 5 लोगों ने बस कि खिड़की तोड़कर अपनी जान बचाई.

मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान

सबसे दर्दनाक बात ये थी कि हादसे (Maharashtra Bus Accident) के बाद लोगों ने राजमार्ग पर अन्य वाहनों से मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं रुका. इस घटना पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने बुलढाणा बस हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है. साथ ही मृतकों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

इसी के साथ मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही पीएमओ (PMO) की तरफ से ट्वीट कर इस बस हादसे पर शोक व्यक्त किया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में हुए बस हादसे पर दुख जताया है.

यह भी पढ़ें : ‘मै वही हूँ जो…’, Domino’s के डिलीवरी बॉय ने महिला के मोबाइल पर किया मैसेज, वायरल हुआ चैट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *