May 11, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एक कप चाय ने तोड़ा डॉक्टर बनने का सपना, बारहवीं में आये थे 99% अंक, अब हाई कोर्ट में पहुंचा मामला

0
Disha Sharma

NEET 2023 UG Controversy : जयपुर के बस्सी कस्बे में रहने वाली 18 साल की नीट (NEET) स्टूडेंट दिशा शर्मा (Disha Sharma) का डॉक्टर बनने का सपना परीक्षक की एक गलती के कारण अधूरा रह गया। पेपर के दौरान ऑब्जर्वर के हाथ से चाय का कप छूटकर दिशा की ओएमआर शीट पर गिर गया फिर क्या था दिशा की ओएमआर शीट खराब हो गई। इस गर्म चाय के गिरने से उसके डॉक्टर बनने का सपना भी झुलस गया।

पीड़ित दिशा (Disha Sharma) ने तमाम गुहारें लगाईं वो दरबदर न्याय की दरकरार करती रहीं लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी। जब दिशा को हर तरफ से मायूसी नजर आने लगी तो आखिरकार उसने राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) में याचिका दायर कर इंसाफ की मांग की है।

ओएमआर शीट पर गिर गयी थी चाय

Disha Sharma

आपको बता दें कि पिछले दो साल से दिशा (Disha Sharma) डॉक्टर बनने का सपना देख रही थीं जिसके लिए उसने जी जान से पढ़ाई की। नीट का एक्जाम दिया और फिर उसकी मेहनत पर चाय फिर गई। इस चाय ने दिशा के सपने वाली ओएमआर शीट को ही दागदार कर दिया। रोज़ाना घंटों की पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी पल भर में उसकी आंखों के आगे ही धुलकर साफ हो गई। बता दें कि 7 मई 2023 को नीट की परीक्षा हुई थी।
दिशा का सेंटर जयपुर के रामनगरिया इलाके के विवेक टैक्नो स्कूल में गया। जहां दोपहर 2 बजे से परीक्षा शुरू हुई। लगभग डेढ़ घंटा गुजरने के बाद पेपर सॉल्व कर OMR शीट में जवाब भरते वक्त अचानक दिशा की ओएमआर शीट पर चाय गिर गई। दरअसल परीक्षा में आए इनविजिलेटर चाय की चुस्कियां लेते- लेते ही परीक्षा कक्ष में राउंड लगाकर निरीक्षण कर रहे थे। जिनके हाथ से चाय से भरा कप छूटकर दिशा शर्मा के हाथ, उसकी ओएमआर शीट और टेबल पर गिर गया।

कुछ ऐसा घटा मामला

Disha Sharma

इसके बाद इनविजिलेटर परीक्षा रूम से बाहर निकल गए। हड़बड़ाहट में दिशा (Disha Sharma) अपने मास्क से ही धीरे-धीरे ओएमआर शीट (OMR Sheet) पर गिरी चाय को साफ करने लगी। इस दौरान ओएमआर शीट के कुछ जवाब भी मिट गए और चाय के दाग के कारण ओएमआर शीट भी खराब हो गई। कुछ देर बाद इनविजिलेटर हाथ में कहीं से एक कपड़ा लेकर परीक्षा कक्ष में लौटे और ओएमआर शीट साफ करने को कहा।
इसके बाद इनविजिलेटर ने दिशा से कहा कि ज्यादा कुछ कि नहीं हुआ है। तुम फटाफट अपने सवालों के जवाब पूरे करो और यह कहकर वो कक्ष से बाहर निकल गया। इन सब चीजों में दिशा का काफी समय खराब हो गया, जिससे कई प्रश्नों के जवाब भी छूट गए। समय खत्म होने पर दिशा को एक्स्ट्रा टाइम भी नहीं दिया गया। दिशा का कहना है कि इनविजिलेटर ने कहा था कि उसे एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दिशा के 17 सवालों के जवाब छूट गए जो उसे आते थे।

हाईकोर्ट में लगाई गुहार

Disha Sharma

दिशा (Disha Sharma) ने इस बारे में प्रिंसिपल से शिकायत की तो प्रिंसिपल ने उसे काफी देर तक बैठा कर रखा और फिर सब लोगों के चले जाने के बाद उसे भी वहां से जाने को कह दिया। इसके बाद उसने इस बारे में अपनी मां को बताया तो मां ने स्कूल मैनेजमेंट से बात की लेकिन वो नहीं माने तो पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई लेकिन रामनगरिया थाने में भी कोई सुनवाई नहीं हुई

जिसके बाद यह मामला राजस्थान हाईकोर्ट पहुंच गया है और दिशा (Disha Sharma) ने यहां न्याय की गुहार लगाई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि दिशा को इस मामले में न्याय मिलेगा या नहीं और वो अपने सपने को पूरा कर पाएगी या नहीं।

यह भी पढ़ें : 17 दिन पहले हुई शादी, अब ये खौफनाक मंजर, पसंदीदा शादी नहीं होने पर पत्नी को चाकुओं से गोदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *