May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Delhi Electricity Rate : दिल्ली में बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी, जानिए किसके ऊपर पड़ेगा कितना असर?

0
Delhi Electricity Rate

Delhi Electricity Rate : राजधानी दिल्ली में बिजली महंगी हो गई है अब बिजली बिल की दरें बढ़ने वाली हैं। पावर परचेज एग्रीमेंट कॉस्ट के माध्यम से दिल्ली में बिजली की कीमत बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई है। अब दिल्ली में बिजली की खपत लगभग 10 फीसदी तक महंगी हो जाएगी। डीईआरसी द्वारा बिजली की दरों (Delhi Electricity Rate) में बढ़ोतरी पर दिल्ली सरकार ने बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि ‘इस बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं पर सीधा असर नहीं पड़ेगा।

परचेज एग्रीमेंट के तहत कीमतों में बदलाव

Delhi Electricity Rate

Delhi Electricity Rate : हर तिमाही समीक्षा में पावर परचेज एग्रीमेंट (Power Purchase Agreement) के तहत कीमतों में मामूली बढ़त और गिरावट होती है। कोयले और गैस की कीमतों पर इनके दाम निर्भर करते हैं। बता दें कि DERC यानी दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने पावर डिस्कॉम, बीवाईपीएल (VYPL) और बीआरपीएल (BRPL) की याचिका को मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों का कहना है कि बिजली खरीद में काफी लागत लगती है जिसके आधार पर इन कंपनियों की टैरिफ बढ़ाने की मांग को स्वीकार कर लिया गया है।

अगले 9 महीनों के लिए यानी जुलाई 2023 से मार्च 2024 तक BYPL यूजर्स को 9.42 फीसदी ज्यादा टैरिफ का भुगतान करना होगा, जबकि बीआरपीएल उपभोक्ताओं को 6.39 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ का भुगतान करना होगा। वहीं एनडीएमसी क्षेत्र में रहने वालों को 2 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ का भुगतान करना होगा।

200 यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली

Delhi Electricity Rate

Delhi Electricity Rate : हालांकि परेशान होने वाली बात नहीं है क्योंकि दिल्ली सरकार (Delhi Government) का कहना है कि इस बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं पर सीधा असर नहीं पड़ेगा लेकिन 200 यूनिट से ऊपर अगर बिजली खर्च करते हैं तो आपको बढ़ा हुआ चार्ज देना पड़ेगा। अगर दिल्ली में बिजली बिल के चार्ज की बात करें तो बता दें कि साल 2019 में जब केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal) सत्ता में आई तो उसने फ्री बिजली की सब्सिडी को जारी रखने का फैसला किया।

जिसके अंतर्गत 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने की बात कही गई। अगर कोई व्यक्ति सब्सिडी नहीं लेना चाहता है तो उसे 200 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा। वहीं 201 से 400 यूनिट तक 4.5 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। 401 यूनिट से 800 यूनिट तक 6.5 रुपये प्रति यूनिट देनी होगी और 801 से 1200 यूनिट तक 7 रुपये प्रति यूनिट 1200 से ज्यादा यूनिट पर 8 रुपये प्रति यूनिट देनी होगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मानसून ने मचाई तबाही, सुजानपुर में बादल फटने से मची हाहाकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *