May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Oommen Chandy death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी का निधन,दो बार रह चुके है केरल के मुख्यमंत्री

0
Oomenn Chandy Death

Oommen Chandy Death: केरल (Kerala) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी (Oommen Chandy)  का 18 जुलाई को निधन हो गया है. उनकी उम्र 79 वर्ष थी. ओमान चांडी 2019 से कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से पीड़ित थे. उनके परिवार द्वारा निधन की जानकारी दी गई. हालांकि कैंसर का पता चलने के बाद भी वह इलाज के साथ राजनीति में सक्रिय रहे. चांडी को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेते हुए भी देखा गया था.

पीएम मोदी से लेकर राहुल गाँधी तक सब ने जताया दुःख

Oomenn Chandy Death

पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर ओमान चांडी (Oommen Chandy) के निधन पर दुःख जाताया हुए कहा कि ‘ओमान चांडी जी के निधन से दुखी हूं. हमने एक विनम्र और समर्पित नेता खो दिया है, जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया और केरल की प्रगति के लिए काम किया. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), राहुल गांधी और सोनिया गांधी (Soniya Gandhi) ने ओमान चांडी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि चांडी जी केरल और भारत की आत्मा का प्रतिनिधित्व करते थे और वह केरल के लोगों के सच्चे नेता थे. हम उन्हें बहुत प्यार करते हैं और हमेशा उन्हें याद करेंगे. ओमान चांडी के परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.

कैसा रहा ओमान चांडी का 53 वर्ष का राजनितिक सफ़र

Oomenn Chandy Death

ओमान चांडी (Oommen Chandy) केरल की राजनीति का एक बड़ा चेहरा रह चुके है और वह दो बार मुख्यमंत्री (CM) भी रह चुके है. चांडी पहली बार 2004 से 2006 तक मुख्यमंत्री रहे और फिर उसके बाद उन्होंने 2011 में सीएम पद की कुर्सी संभाली और 5 साल का कार्यकाल पूरा किया और ओमान चांडी 1970 से 2023 तक केरल के पुथुपल्ली (Puthupalli) से चुनकर विधानसभा पहुंचते रहे. 53 सालों के राजनीतिक करियर के बावजूद ओमान चांडी के पास अपने नाम पर ना तो कोई घर था ना कोई गाड़ी.

साल 2021 में ओमान चांडी (Oommen Chandy) ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था उसके मुताबिक उनके पास करीब 4.5 करोड़ रुपये की कुल चल और अचल संपत्ति थी. चांडी के नाम पर अचल संपत्ति के मामले में एक खेत था और वह उसपर खेती करवाते थे. चांडी ने बताया था कि उनके पास त्रिवेंद्रम (Trivendram) में एक घर है जो उनकी पत्नी के नाम है. वहीं स्विफट कार भी उनकी पत्नी के ही नाम है.

यह भी पढ़े : Chirag Paswan: अमित शाह के आवास पर पहुंचे चिराग पासवान, एनडीए की बैठक से पहले हुई अहम मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *