April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Chirag Paswan: अमित शाह के आवास पर पहुंचे चिराग पासवान, एनडीए की बैठक से पहले हुई अहम मुलाकात

0
Chirag Paswan

Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) {LJP(R)} के मुखिया चिराग पासवान (Chirag Paswan) सोमवार को दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर उनसे मुलाकात की। आपको बता दें, इससे पहले केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) के बीच एक बार फिर रार पड़ने की बात सियासी सरजमीं पर चल रही थीं। अब, कल मंगलवार, 18 जुलाई यानि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की होने वाली अहम बैठक के पहले हो रही इस मुलाकात पर सियासी जानकारों की नजर बनी हुई है।

लोकसभा सीटों की हिस्सेदारी को लेकर हो सकती है बात

Chirag Paswan

सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान (Chirag Paswan) 2024 के आम चुनावों के लिए बिहार में अपनी पार्टी की लोकसभा सीटों की हिस्सेदारी को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा बीते चुनाव में जमुई से लोकसभा पहुंचे चिराग (Chirag Paswan) इस सीट पर दावा जता रहे थे। वह चाहते हैं कि बैठक से पहले हाजीपुर को ले कर स्थिति साफ हो। हालांकि इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री और बिहार से भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय (Nityanand Rai) इससे पहले दो बार पासवान (Chirag Paswan) से मिल चुके हैं।

दिवंगत दलित नेता और चिराग के पिता राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के नेतृत्व में लोजपा ने 2019 में छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था और भाजपा के साथ सीट-बंटवारे की व्यवस्था के तहत उन्हें एक राज्यसभा सीट भी मिली थी। चिराग पासवान (Chirag Paswan) चाहते हैं कि उनकी पार्टी में टूट के बावजूद भाजपा उसी व्यवस्था पर कायम रहे।

NDA की बैठक में होंगे 30 दल, बीते एक हफ्ते में जुड़े छह नए दल

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के पहले भाजपा और विपक्ष के बीच अपने-अपने अगुवाई वाले गठबंधन का दायरा बड़ा दिखाने के लिए दोनों ने एड़ी-चोटी का बल लगाना शुरू कर दिया है। एक मंच पर आने की कवायद में सोमवार से दो दिनों के विपक्षी दलों के जुटान में 26 दलों के शामिल होने की चर्चा है। इसके जवाब में भाजपा मंगलवार को होने वाली एनडीए की बैठक में 30 दलों को जुटाने की घोषणा की है।

विपक्ष के मुकाबले एनडीए (NDA) की बढ़ी ताकत दिखाने के लिए भाजपा ने बीते एक हफ्ते में छह नए दलों को जोड़ा है। एनडीए (NDA) में पहले से ही 24 दल शामिल थे। इन छह नए दलों के जुड़ने के बाद एनडीए (NDA) में शामिल दलों की संख्या 30 हो गई है। हालांकि पार्टी सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में अकाली दल, तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी), आरएलएसपी और जदएस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं किया जाएगा।

फिलहाल ये दल शामिल हैं एनडीए में

मंगलवार की राजग की बैठक से पहले भाजपा ने एनसीपी (अजित गुट), लोजपा (रामविलास), हम, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी, मुकेश सहनी की वीआईपी और ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा को साधा है। राजग में भाजपा के अलावा शिवसेना शिंदे गुट, अन्नाद्रमुक, एनपीपी, एनडीपीपी, जेजेपी, एसकेएम, बीपीपी, आईएमकेएमके, आईटीएफटी, आजसू, एमएनएफ, तमिल मनीला कांग्रेस, पीएमके, अपना दल एस, एमजीपी, एजीपी, लोजपा, निषाद पार्टी, यूपीपीएल, अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस पुदुचेरी, अकाली दल ढींडसा, आरपीआई और पवन कल्याण की जनसेना शामिल है।

 

यह भी पढ़ें : Bengaluru: जैन मुनि की हत्या पर फूटा समाज में गुस्सा, पूर्व मुख्यमंत्री ने साधा मौजूदा सरकार पर निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *