December 4, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Weight Loss In Sawan Vrat: सावन के व्रत में ऐसे घटाएं वजन, इन चीजों का सेवन करने से पेट भी भरा रहेगा और वजन भी कम होगा

0
https://dainikkhabarlive.com/?p=1925&preview=true

Sawan Vrat For Weight Loss: सावन के व्रत (Sawan Vrat) में भी आप कुछ फूड्स को अपनी डाइट (Diet) में शामिल करके वजन कम (Weight Loss) कर सकते हैं। सावन के महीने को भगवान शिव (Lord Shiva) का महीना भी कहा जाता है। भगवान शिव के उपासकों के लिए यह महीना सबसे शुभ होता है। इस पूरे महीने में लोग शिव की पूजा-अर्चना (Worship) करते हैं और व्रत रखते हैं।

वहीं, कुछ लोग वजन घटाने के लिए भी उपवास कर लेते हैं। लेकिन, व्रत में कुछ लोग ऐसा खाना खाते है जिससे वजन कम होने की बजाय और तेजी से बढ़ने लगता है। ऐसे में अगर आप मोटापा कम करने के लिए व्रत कर रहे हैं तो जानिए आपको क्या खाना चाहिए ?। आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो सावन के महीने में वजन कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं और इससे आपको लंबे समय तक भूख भी नहीं लगेगी।

ड्राई फ्रूटस (Dry Fruits)

Sawan Vrat

व्रत (Sawan Vrat) में आपको ड्राई फ्रूट्स जरूर खाना चाहिए। इससे आपके शरीर को गुड फैट मिलता है। दिन में अपनी पसंद के एक मुट्ठी नट्स जरूर खाएं। अगर आप नाश्ते में ड्राई फ्रूट्स खा रहे हैं तो इससे आपका एनर्जी मिलेगी और लंबे समय तक भूख भी नहीं लगेगी। आप चाहें तो ड्राई फ्रूट्स को भिगोकर भी खा सकते हैं।

दही (Curd)

Sawan Vrat

व्रत (Sawan Vrat) वाले दिन दही का सेवन जरूर करें। दही खाने से पेट को डिटॉक्सीफाई करने में मदद मिलेगी। दही खाने से वजन कम होता है। इससे इम्‍यून सिस्‍टम भी मजबूत बनता है। इससे शरीर में कैल्शियम और प्रोटीन की पूर्ति होगी और वजन कम करने में मदद मिलेगी।

फल (Fruits)

Sawan Vrat

व्रत के दौरान दिन में जितनी मर्जी फल खाएं। फल खाने से वेट लॉस में मदद मिलेगी। फलों में आप सीजनल फल शामिल कर सकते हैं। नाशपाती खाएं इससे पेट भरा रहेगा और काफी देर तक भूख नहीं लगेगी। फल खाने से विटामिन और फाइबर भरपूर मिलेगा।

नारियल (Coconut)

Sawan Vrat

व्रत में आप नारियल भी खा सकते हैं। आप चाहें तो कच्चा नारियल ऐसे ही खा सकते हैं या फिर नारियल की चटनी बनाकर भी खा सकते हैं। नारियल में मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स से उपवास में आप खुद को चार्ज रख सकते हैं। इसके अलावा आप नारियल पानी भी जरूर पिएं। इससे वजन कम होगा और शरीर हाइड्रेट रहेगा।

पनीर (Cheese)

Sawan Vrat

सावन के व्रत (Sawan Vrat) के डाईट में आप डेयरी प्रोडक्‍ट्स को शामिल कर सकते हैं। इसमें सबसे अच्छा होता है पनीर। आप व्रत में पनीर जरूर खाएं। व्रत में आप कच्चा या फिर हल्का रोस्ट किया हुआ पनीर खा सकते हैं। इससे वजन घटाने के लिए गुड फैट मिलेगा। पनीर खाने से व्रत में दिनभर एनर्जी बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें- Excessive Sweating Causes: ज्यादा पसीना आना है बीमारी का संकेत, जानिए क्या हो सकते हैं इसके कारण?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *