May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘INDIA’ में शामिल नहीं होंगे Chirag Paswan के चाचा Pashupati Paras , नहीं करेंगे BJP से बगावत

0
Chirag, Pashupati

Chirag, Pashupati

Pashupati Kumar Paras: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही पार्टी के दिग्गज नेताओं के पार्टी छोड़ने की बातें भी सामने आने लगी हैं। आरएलजेपी प्रमुख पशुपति पारस को लेकर ऐसी खबरें आ रही थी कि वह I.N.D.I.A महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। इन अटकलों के बीच अब स्वंय पशुपति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि ‘वह NDA को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं।’

बगावत कर सकते थे पशुपति

बता दें कि पशुपति पारस के इंडिया ब्लॉक में जाने की चर्चा तब तेज हुई जब बिहार में NDA की सीट शेयरिंग में उनके हाथ खाली रहे। गठबंधन में एक भी सीट नहीं मिली थी। उस समय कहा जा रहा था कि पशुपति पारस भाजपा से बगावत करके इंडिया महागठबंधन का हाथ थाम सकते हैं। 

Also Read: Lok Sabha elections 2024: 514 सांसदों में 225 निकले अपराधी, इन दो पार्टी के सांसद निकले अरबपति

नरेंद्र मोदी का निर्णय सर्वोपरि 

लेकिन पशुपति पारस ने साफ कह दिया है कि वह NDA के साथ ही रहेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘’हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है।’’

मेरी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई

दरअसल NDA में जब पशुपति को एक सीट नहीं मिली तब उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि,’’मेरे और मेरी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है। हमें एक भी सीट नहीं दी गई।’’ इस्तीफा देने के पहले तक पशुपति पारस मोदी सरकार में खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री थे। 

 चिराग पासवान से थी नाराजगी

कहा यह भी जाता है कि पशुपति पारस सीट शेयरिंग में चिराग पासवान की LJPR को 5 लोकसभा सीटें मिलने से नाराज थे। पारस इस बात से सबसे ज्यादा नराज हुए थे कि उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई और सीट शेयरिंग की घोषणा से पहले उनसे बात तक नहीं की गई।  

तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत

पशुपति पारस ने लंबी नाराजगी को खत्म करते हुए कहा है कि ‘’ हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है। पीएम मोदी हमारे नेता है। उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतेगा और तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से NDA की सरकार बनेगी।’’

बिहार में 17 सीटें पर बीजेपी तैयार 

बिहार में सीटोें की बात करें तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीटों शेयरिंग को लेकर तस्वीरें पूरी तरह साफ हैं। बिहार में 17 सीटें पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी। JDU को 16 सीटें मिली हैं। चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5, जीतनराम मांझी की पार्टी HAM को 1 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को भी एक सीट मिली है, लेकिन पशुपति पारस की RLJP को एक भी सीट नहीं मिली है। 

 

Also Read: Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने बनाई मेनिफेस्टो कमेटी, घोषणा-पत्र समिति में इन नेताओं के नाम शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *