May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने बनाई मेनिफेस्टो कमेटी, घोषणा-पत्र समिति में इन नेताओं के नाम शामिल

0
BJP Samiti

BJP Samiti

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी के साथ BJP ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का ऐलान भी कर दिया है। इस कमेटी की अध्यक्षता राजनाथ सिंह के हाथों में है। खबरों के मुताबिक बीजेपी की इस इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी में कुल 27 सदस्य होंगे। 

पीयूष गोयल बने सह संयोजक

निर्मला सीतारमण समिति की संयोजक होंगी। पीयूष गोयल को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी शामिल किया गया है। 

घोषणा-पत्र समिति में नेताओं की सूची 

बीजेपी के चुनाव घोषणा-पत्र समिति में अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादव, स्मृति ईरानी, अर्जुनराम मेघवाल, किरेन रिजिजू, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र पटेल, हिमंता बिस्वा सरमा, विष्णुदेव साय, रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, राजीव चंद्रशेखऱ, विनोद तावड़े, राधामोहन दास, ओपी धनखड़, अनिल एंटनी, तारीक मंसूर आदि के नाम शामिल हैं।  

अबतक उम्मीदवारों की 7 लिस्ट जारी 

गौरतलब है कि भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर अबतक उम्मीदवारों की 7 लिस्ट जारी कर चुकी है। पार्टी ने 101 सांसदों का टिकट काटा है। युवा व महिलाओं को मौका दिया गया है। कई नए चेहरे पर भी इस बार पार्टी ने दावं खेला है। 

कटे इतने विधायकों के टिकट 

बता दें कि बीजेपी ने पहली लिस्ट में 33, दूसरी लिस्ट में 30, पांचवी लिस्ट में 37 और छठी लिस्ट में 1 मौजूदा सांसदों के टिकट काटा हैं। इनमें कई राज्य मंत्री भी शामिल हैं। वहीं मणिपुर के तीनों सांसदों का टिकट इस बार काट दिया गया है। कहा जा रहा है कि मणिपुर की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने तीनों सांसदों का टिकट काटने का फैसला किया है और नए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।

इस सीट पर सस्पेंस बरकरार

माना जा रहा है कि बीजेपी अभी कम से कम 30-40 उम्मीदवारों की घोषणा और कर सकती है। देखा जाए तो पार्टी ने अभी तक विवादास्पद सांसद बृजभूषण शरण सिंह की उम्मीदवारी पर फैसला नहीं किया है। कैसरगंज लोकसभा सीट से पार्टी की तरफ से नाम का ऐलान नहीं किया जा रहा है। वहीं राजनीति में चर्चाएं जोरों पर है कि बृजभूषण सिंह का टिकट इस बार कट सकता है। अभी इस पर सस्पेंस बरकरार है।

 

Also Read: Lok Sabha elections 2024: 514 सांसदों में 225 निकले अपराधी, इन दो पार्टी के सांसद निकले अरबपति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *