April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी, ट्रैफिक जाम से हुई लोगों को मुसीबत

0
Delhi Weather

Delhi Weather

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में लगातार सुबह से झमाझम बारिश (Rain) हो रही है. बहरहाल मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से एक तरफ जहां जनता को भीषण गर्मी से निजात मिला तो दूसरी तरफ लोगों को घर से बाहर निकलने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल बारिश की वजह से दिल्ली (Delhi Weather) और नोएडा में कई जगह सड़कों पर पानी भर गया है. जिससे जगह-जगह सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो रहा है.

मंगलवार सुबह तक जारी रहेंगी बारिश

Delhi Weather

Delhi Weather: दिल्ली में पिछले महीने के आखिर में मानसून ने दस्तक दे दी थी लेकिन बारिश कम ही दर्ज हुई थी. हालांकि मौसम विभाग ने मंगलवार को सुबह ही दिल्ली और एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था. जिसके बाद दिल्ली (Delhi Weather) में सुबह साढ़े आठ बजे के करीब बारिश शुरू हो गई थी. इसी के साथ नोएडा और गाजियाबाद में भी झमाझम बारिश हुई.

क्या है बाकी राज्यों का हाल

Delhi Weather

असम, गुजरात और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश (Rain) ने तबाही मचाई हुई है. मध्यप्रदेश में बीते दो-तीन दिनों से रुक-रुक तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश के 33 जिलों में भारी बारिश के पूरे आसार हैं. इसके अलावा तेलंगाना में गोदावरी नदी ने दूसरे खतरनाक स्तर के निशान को पार कर लिया है. जिस वजह से भद्राचलम में बाढ़ आने की आशंका है. हालांकि बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अभी भी बारिश नहीं हो रही है.

कई राज्यों में रेड अलर्ट भी

Delhi Weather

रविवार को मौसम विभाग ने केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. तेलंगाना शनिवार से ही रेड अलर्ट पर है. हालंकि यहां के मुख्यमंत्री, के चंद्रशेखर राव ने अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने को कहा है. साथ ही लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक गुजरात में भारी बारिश की संभावना जताई है. बता दें कि महाराष्ट्र के नासिक में गंगापुर बांध में तीन बार पानी छोड़ा जा चुका है जिस वजह से आसपास के घरों में पानी भर गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र के रत्नागिरी समेत 4 जिलों में ऑरेंज और 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

यह भी पढ़े- ज्ञानवापी मामले में आया नया मोड़, आज सुनवाई से पहले हिन्दू पक्ष ने बनाया नया ट्रस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *