विराट कोहली हो सकते हैं पहले वनडे मुकाबले से बाहर, मांशपेशियों में आई है खिचांव

IND vs ENG: पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बुरा वक़्त थमने का नाम नहीं ले रहा है. उनकी खराब फॉर्म पूरी टीम के लिए चिंता का कारण बनी हुई है. और, अब ये खबर सामने आ रही है कि, विराट (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार यानी की आज खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. हालाँकि, उनके बाहर होने की वजह फॉर्म नहीं बल्कि तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान मांशपेशियों में आई खिचांव है.
पहले वनडे से बाहर हो सकते हैं विराट
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि, विराट कोहली (Virat Kohli) को तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान ग्रोइन इंजरी हुई है. यह बात साफ़ नहीं हो पायी है कि, यह चोट उन्हें बल्लेबाजी करते समय आई या फील्डिंग करते समय. उन्हें आराम की जरुरत है और काफी ज्यादा चांस है कि, वो पहले मुकाबले में मैदान पर नहीं उतरेंगे.
सूत्र की माने तो, मेडिकल चेक अप को ध्यान में रखते हुए विराट तीसरे टी20 के बाद नॉटिंघम से लंदन तक टीम बस में नहीं गए थे. जबकि, मैच से पहले दिन उन्होंने नेट सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था. वैसे इस मामले को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
टीम से बाहर करने की उठ रही है मांग
काफी लम्बे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी जारी रहा. दूसरे टी20 में 1 और तीसरे में उन्होंने केवल 11 रन ही बनाए. जिसके बाद से क्रिकेट जगत के कई सारे दिग्गज उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं.
जिसमें भारतीय टीम को पहली बार वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल देव भी शामिल है. हालांकि तीसरे टी20 मुकाबले के बाद प्रेस कांफ्रेस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने उनका बचाव जरुर किया है.
यह भी पढ़ें : भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला, यहाँ पर फ्री में देख सकते हैं लाइव प्रसारण