September 28, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

31 जुलाई को पाकिस्तान से भिड़ेंगी भारतीय टीम, इन 15 खिलाड़ियों को मिला है मौका

0
Commonwealth Games 2022

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इस साल इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने जा रहा है. जिसमे पहली बार महिला क्रिकेट के मुकाबले भी शामिल किये गए हैं. मुकाबले (Commonwealth Games 2022) 28 जुलाई से 8 अगस्त तक बर्मिंघम में होने हैं. जिसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर करती हुई नजर आएँगी. जबकि, उपकप्तानी की जिमेदारी स्मृति मंधाना को सौंपी गयी है.

इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

Commonwealth Games 2022

मिताली राज के संन्यास लेने के बाद हरमनप्रीत कौर को भारतीय महिला टीम का नियमित कप्तान बनाया गया. कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के लिए चुनी गयी इस टीम में जेमिमा रोड्रिग्ज को भी जगह मिली है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने भी टीम में जगह बनाई है, लेकिन ऋचा घोष 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें स्टैंडबाय के तौर पर शामिल किया गया है. चोट के कारण श्रीलंका दौरा मिस करने वाली ऑलराउंडर स्नेह राणा की टीम में वापसी हुई है.

शानदार फॉर्म में चल रही है भारतीय टीम

Commonwealth Games 2022

हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रही है. हाल ही में श्रीलंका दौरे पर उन्होंने टी20 सीरीज में 2-1 और वनडे सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप जीत हासिल की है. और, वो अपनी इस फॉर्म को कॉमनवेल्थ गेम्स में जारी रखने की हरसंभव कोशिश करेंगे. कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है.

जिन्हें 2 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय टीम, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस के साथ ग्रुप-ए में शामिल है. भारत को 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से, 31 जुलाई को पाकिस्तान से और 3 अगस्त को बारबाडोस से मुकाबला खेलना है. सेमीफाइनल के मुकाबले 6 अगस्त को जबकि गोल्ड मेडल और ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले 7 अगस्त को खेले जाएंगे.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए भारतीय टीम

Commonwealth Games 2022

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया भाटिया, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्ज, राधा यादव, हरलीव देओल और स्नेह राणा.

स्टैंडबाय: सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष, पूनम यादव.

यह भी पढ़ें : विराट कोहली हो सकते हैं पहले वनडे मुकाबले से बाहर, मांशपेशियों में आई है खिचांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *