Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट की मौत से राज का पर्दा उठाएगी CBI, अहम सुराग जुटाने के लिए आज गोवा जाएगी सीबीआई की एक टीम

Sonali Phogat Murder Case: बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के मौत की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई की टीम आज शुक्रवार को सोनाली के मौत (Sonali Phogat Murder Case) की जांच करने के लिए गोवा जा सकती है. सीबीआई द्वारा सोनाली के मौत की जांच करने से पहले गोवा पुलिस ने फिर से एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि सोनाली की बेटी ने कुछ दिनों पहले पीएम मोदी को पत्र लिखकर अपनी मां की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी.
प्रमोद सावंत ने लिखा था गृहमंत्री को पत्र
बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किया था, जिसके बाद मंत्रालय ने मामला सीबीआई को भेज दिया था. केस मिलने के बाद CBI की टीम सीएफएसएल विशेषज्ञों के साथ आज गोवा पहुंचेगी और वहां मौजूद दस्तावेजों को इकट्ठा करेगी. ‘
इसके साथ ही सीबीआई स्थानीय पुलिस अधिकारियों और उन डॉक्टरों से भी बातचीत कर सकती है, जिन्होंने सोनाली को अस्पताल लाए जाने के बाद उनकी जांच की थी. सीबीआई को विसरा के नमूने से सोनाली की मौत (Sonali Phogat Murder Case) से जुड़ा कुछ अहम सुराग मिल सकता है.
संदिग्ध हालत में हुई थी सोनाली की मौत
बता दें कि पिछले महीने 23 अगस्त की तारीख को गोवा में सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. गोवा में उनके साथ उनका पीए सुधीर सांगवान और उसका एक साथी मौजूद था. सबसे पहले यह खबर सामने आती है कि दिल का दौरा पड़ने से सोनाली की मौत हो गई है. लेकिन मामले की छानबीन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके बॉडी पर चोट के निशान मिलते है.
जिसके बाद सोनाली के हत्या (Sonali Phogat Murder Case) की आशंका जताई जाती है. परिवार वाले सोनाली के हत्या का आरोप उनके पीए सुधीर पर लगता है. जिसने पुलिस की पूछताछ में हत्या करने की बात कबूल ली है.
दो घंटे तक बाथरूम में किया था बंद
बता दें कि मौत से पहले सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) गोवा के एक होटल में अपने पीए और उसके साथी के साथ पार्टी करती हुई नजर आ रही थी. वीडियो में ये भी दिख रहा है कि उनका पीए सोनाली को जबरन कुछ पिलाने का कोशिश करता है. जिसे पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई.
होटल में लगे सीसीटीवी के एक फुटेज में सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) नशे की बुरी हालात में नजर आती है. जिसके बाद उनका पीए और उसका साथी उन्हें पकड़कर बाथरूम की तरफ लेते जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने सोनाली को दो घंटे तक बाथरूम में अंदर बंद रखा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने सोनाली को मृत घोषित कर दिया था. फिलहाल सीबीआई अब इस पूरे मामले की जांच शुरू से करेगी.