T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने मुकाबले का रोमांच किसी से भी छुपा नहीं है. एशिया कप 2022 में दो हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद अब दोनों टीमें एकबार फिर से एक-दुसरे से भिड़ने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच अब अगला मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. उससे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया को चेताया है.
पार्थिव पटेल ने टीम इंडिया को चेताया
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले पार्थिव पटेल ने भारतीय टीम को चेताया है. क्रिकबज पर बातचीत के दौरान पृथ्वी ने कहा, “टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करना जरुरी नहीं है. यह 50 ओवर वर्ल्ड कप की तरह लंबे टूर्नामेंट्स नहीं होते हैं, जिसमें आपके पास एक हार के बाद वापसी का मौका होता है. टी20 वर्ल्ड कप में एक मैच गवांते ही आपको अपने मेथड पर शक होने लगता है. टूर्नामेंट में वापसी का मौका बहुत कम हो जाता है. हम बात करते हैं कि कौन आईपीएल खेल कर आ रहा है, लेकिन वहां भी आपके पास 14 मैच होते हैं. भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में पकिस्तान और साउथ अफ्रीका में से किसी को तो हराना ही होगा”.

पाकिस्तान को भी रखना होगा इन बातों का ध्यान
पार्थिव पटेल ने भारतीय टीम के अलावा पाकिस्तान को भी कुछ ख़ास सलाह दी है. उनके मुताबिक़ इस साल के वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तानी टीम भी एक अलग माइंडसेट के साथ मैदान पर उतरेगी. पार्थिव ने कहा, ” पाकिस्तान के लिए भी भारत की तरह रहने वाला है. उनका माइंडसेट इसबार अलग होगा. इसबार वो 10 विकेट से जीतने के बारे में नहीं सोच रहे होंगे. एशिया कप में सुपर-4 में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. उनके दिमाग में होगा कि वह इस टीम को हरा सकते हैं. पाकिस्तान का यह माइंडसेट टीम इंडिया के लिए बिल्कुल अलग तरह कै चैलेंज होगा.”
यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 से पहले लिया बड़ा फैसला, मार्क बाऊचर को सौंपी हेड कोच की जिम्मेदारी