May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी ने कुल्लू सदर से काटा Maheshwar Singh का टिकट, नरोत्तम ठाकुर को बनाया अपना प्रत्याशी

0
Maheshwar Singh Narottam Thakur

Himachal Pradesh Elections 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Elections) नामांकन के लिए कल मंगलवार 25 अक्टूबर को आखिरी दिन था. नामिनेशन के अंतिम दिन बीजेपी ने प्रदेश की चर्चीत सीट कुल्लू सदर से अपना प्रत्याशी बदल दिया है. बीजेपी ने कुल्लू सदर से महेश्वर सिंह (Maheshwar Singh) का टिकट काटकर चौकाने वाला फैसला किया है. बीजेपी ने कुल्लू से महेश्वर सिंह (Maheshwar Singh) की जगह नरोत्तम ठाकुर (Narottam Thakur) को मैदान में उतारने का फैसला किया है.

महेश्वर सिंह की जगह नरोत्तम ठाकुर लड़ेंगे चुनाव

महेश्वर सिंह नरोत्तम ठाकुर

बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Elections) के लिए बीजेपी ने पहले दौर में 62 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें महेश्वर सिंह (Maheshwar Singh) को कुल्लू सदर से उम्मीदवार बनाया था. जिसके बाद उन्होंने 21 अक्टूबर को अपना नामांकन भी किया था. लेकिन आधिकारी तौर पर उन्हें इसकी पुष्टि के लिए पत्र नहीं मिला था. वहीं, कल दोपहर बाद नरोत्तम ठाकुर ने कुल्लू सदर सीट से बीजेपी कैंडिडेट के तौर पर अपना पर्चा दाखिल कर दिया.

टिकट काटने पर बीजेपी ने दी सफाई

वहीं, महेश्वर सिंह (Maheshwar Singh) का टिकट काटे जाने पर बीजेपी ने प्रतिक्रिाया दी है. बीजेपी का कहना है कि महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर सिंह ने बंजार सीट से पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय पर्चा दाखिल किया था. वहीं, महेश्वर सिंह अपने बेटे को चुनाव नहीं लड़ने से मनाने में असफल रहे, जिसके बाद पार्टी ने उनकी उम्मीदवारी को रद्द करने का फैसला किया है.

वहीं, दूसरी ओर अपनी उम्मीदवारी रद्द होने के बाद महेश्वर सिंह (Maheshwar Singh) ने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई. बैठक में उन्होंने उन्होंने बीजेपी के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए आगे की रणनीति तय करते हुए चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे महेश्वर सिंह

Maheshwar Singh

बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ने को लेकर काफी खींचातानी चल रही है. गौरतलब है कि इससे पहले कुल्लू सदर से बीजेपी नेता राम सिंह ने भी टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद उन्होंने वहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए पर्चा दाखिल कर दिया. वहीं, अब महेश्वर सिंह (Maheshwar Singh) के निर्दलीय चुनाव लड़ने से बीजेपी की परेशानी बढ़ सकती है. महेश्वर सिंह बीजेपी के वरिष्ठ और प्रदेश में लोकप्रिय नेता रहे हैं.

हिमाचल की 68 सीटों पर होना है चुनाव

Himachal Pradesh Election Schedule 2022

गौरतलब है कि इस बार हिमाचल विधानसभा का चुनाव 12 नवंबर को एक चरणों में संपन्न होना है. आयोग ने नामांकन के लिए 25 अक्टूबर को अंतिम तारीख तय की थी. जबकि 8 दिसंबर को चुनाव का नतीजा सामने आएगा.

हिमाचल विधानसभा की कुल 68 सीटों (Himachal Pradesh Election) पर चुनाव होना है. जिसमें से 17 सीटे एससी वर्ग और 3 सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. वहीं, वोटरों की बात करे तो हिमाचल में कुल 55.07 लाख वोटर हैं. जिसमें 27 लाख 80 हजार पुरुष और 27 लाख 27 हजार महिलाएं हैं. जो चुनाव में उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे.

ये भी पढ़ें-  Rahul Gandhi ने दीपावली पर यात्रा में साथ चल रहे सहकर्मियों को भेंट किया चांदी का सिक्का, पत्र लिखकर दिया ये खास संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *