May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Rahul Gandhi ने दीपावली पर यात्रा में साथ चल रहे सहकर्मियों को भेंट किया चांदी का सिक्का, पत्र लिखकर दिया ये खास संदेश

0
Rahul Gandhi presented a silver coin to the workers and drivers in the Bharat Jodo Yatra on Diwali

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस समय भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर है. दीपावली के अवसर उन्होंने आंध्र प्रदेश में अपनी पदयात्रा को दो दिनों का विश्राम दिया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यात्रा के शिविर में काम करने वाले चालकों और वाहन कर्मियों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया. इस अवसर पर उन्होंने इन लोगों को उपहार स्वरूप चांदी के सिक्के और मिठाइयां भेंट की. इसके अलावा उन्होंने चालकों और कर्मियों को एक पत्र भी लिखा.

राहुल गांधी ने इस तरह से मनाई दिवाली

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पूरी यात्रा में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे भारत यात्रियों और चालकों तथा अन्य कर्मचारियों को चांदी के सिक्के और मिठाइयां भेंट कीं. इसके साथ ही उन्होंने उन्हें एक लिखा हुआ पत्र भी सौंपा. जिसमें राहुल गांधी ने संदेश लिखते हुए कहा कि- ”हम सुंदर सी भारत जोड़ो यात्रा में साथ चले हैं. आपमें और भारत के सच्चे मूल्यों में आपका विश्वास नफरत को पराजित करेगा और आगे के मार्ग को प्रज्ज्वलित करेगा.”

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि- ”बात मत कीजिए, काम कीजिए. कहिए मत, दिखाइए. वादा मत कीजिए, साबित कीजिए. मैं आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं.” कांग्रेस ने राहुल के पत्र को ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘वाह, सुंदर, स्नेह से भरा. दिवाली के पावन मौके पर राहुल गांधी जी ने भारत यात्रियों, शिविर कर्मियों और चालकों को पत्र, मिठाइयों तथा चांदी के सिक्कों के रूप में शानदार उपहार दिये जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे.

150 दिनों तक चलेगा भारत जोड़ो यात्रा

बता दें कि मिशन 2024 से पहले कांग्रेस पद यात्रा के जरिए पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश में लगी हुई हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में यह यात्रा अभियान (Bharat Jodo Yatra) तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा.

यह 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 3,570 किमी की यात्रा तय करेगा. कांग्रेस की यह यात्रा लगभग 150 दिनों तक चलेगा. यात्रा के दौरान कांग्रेस देश में महंगाई, बेरोजगारी को लेकर बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश में जुटी हुई है. फिलहाल 1 महीने समाप्त होने के बाद तमिलनाडु से यह यात्रा कर्नाटक होते हुए आंध्र प्रदेश पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का वीडियो शेयर कर पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- जनता की सुविधाओं को रेवड़ी बताना उनका अपमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *