May 6, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा ऐलान, सरकार बनने पर 15 लाख संविदा कर्मियों को मिलेगी सरकारी नौकरी

0
Himmat Singh Patel on Gujarat Assembly Election 2022

Gujarat Assembly Election 2022: साल के अंत दिसंबर महीने में गुजरात में विधानसभा का चुनाव होना है, जिसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी है. इस बीच कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) को लेकर बड़ी घोषणा की है. कांग्रेस का कहना है कि यदि उसकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह संविदा पर काम रहे लोगों को स्थाई तौर पर पक्की नौकरियां देगी.

15 लाख युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी

Himmat Singh Patel on Gujarat Assembly Election 2022
रविवार 23 अक्टूबर को कांग्रेस के गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हिम्मत सिंह पटेल (Himmat Singh Patel) ने कहा कि- यदि कांग्रेस गुजरात में सत्ता में आती है तो वह सरकारी संस्थाओं में संविदा पर कर रहे कर्मचारियों को नियमित रुप से सरकारी नौकरी देने का काम करेगी. हिम्मत सिंह ने कहा कि प्रदेश में संविदा और आउटसोर्स के रुप में कम से कम 15 लाख युवा काम कर रहे हैं. जिन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) में जीत मिलने पर उनकी नियुक्तियां नियमित सरकारी कर्मचारी के रुप में की जाएगी.

हिम्मत सिंह पटेल (Himmat Singh Patel) ने मीडिया को संबोधित करते हुए आगे कहा कि- जो लोग अवैध निर्माण को नियमित करना चाहते हैं. उन्हें निशुल्क रुप से ऐसा करने की मंजूरी दी जाएगी. बता दें कि हालही में बीजेपी सरकार ने यह घोषणा की थी कि वह शहरी क्षेत्रों में अवैध निर्माणों को नियमित करने के लिए अध्यादेश लागू करेगी. इसके लिए वह प्रभाव रूप से शुल्क भी वसूली करेगी. जिसको भांपते हुए कांग्रेस ने राज्य विधान सभा चुनाव में इसे निशुल्क मंजूरी देने का ऐलान किया है.

जनहितैषी योजनाओं की बात करती है कांग्रेस- हिम्मत सिंह पटेल

Himmat Singh Patel

इस दौरान जब हिम्मत सिंह पटेल (Himmat Singh Patel) से मीडिया कर्मियों ने यह पूछा कि-वह संविदा कर्मियों को स्थायी तौर पर पक्की नौकरी देने को लेकर आप पार्टी को कॉपी नहीं कर रहे हैं? इसपर हिम्मत पटेल ने कहा कि-कौन सी पार्टी अपने वादों पर खरा उतरती है यह लोग अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने कहा कि- अन्य दल सत्ता के लिए खोखले दावे करते हैं. जबकि अपने किए हुए वादों को पूरा करने का कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा है. कांग्रेस हमेशा से जनहितैषी योजना और कानूनों को लागू कराने की बात करती रही है. चाहें वह मिड डे मील योजना, मुफ्त शिक्षा भोजन का अधिकार या फिर मनरेगा हो.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी भी इस साल गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) को लेकर काफी उत्सुक है. जिसको लेकर आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात दौरे पर दिखाई दे रहे हैं. दौरे के दौरान उन्होंने गुजरात में अपनी पार्टी की सरकार बनाने को लेकर कई दावे किए हैं. जिसमें से उन्होंने यह भी कहा कि- यदि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो वह संविदा पर काम कर रहे लोगों को नियमित सरकारी नौकरी देने का वादा किया है.

ये भी पढ़ें- सीएम Yogi Adityanath ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों के कल्याण की कामना, वनटांगिया गांव में कुछ इस तरह से मनाई दिवाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *