April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सीएम Yogi Adityanath ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों के कल्याण की कामना, वनटांगिया गांव में कुछ इस तरह से मनाई दिवाली

0
Yogi Adityanath

गोरखपुर: कल 24 अक्टूबर को पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम के साथ दीपावली का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर में दिवाली मनाई. हर साल की तरह इस बार भी योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखनाथ मंदिर में महालक्ष्मी, भगवान गणेश, माता सरस्वती एवं भगवान कुबेर का पूजा और अर्चना किया. वहीं, दिवाली के मौके पर उन्होंने प्रदेश वासियों के कल्याण हेतु कामना भी किया.

गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट के माध्यम से देशवासियों को दिवाली की बधाई धी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि- “आज दीपावली के पावन अवसर पर गोरखपुर मंदिर में मॉं महालक्ष्मी जी, श्री गणेश जी, मॉं सरस्वती जी और श्री कुबेर जी का पूजन-अर्चन एवं आरती की. सभी प्रदेश वासियों का कल्याण हो, सभी धन-धान्य से संपन्न हों, यही कामना है, यही प्रार्थना है.” बता दें कि सीएम योगी गुरु गोरक्षनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर भी हैं. ऐसे में वह हर साल की तरह इस बार भी मंदिर में विशेष पूजा और अर्चना की.

वनटांगियों के साथ सीएम योगी ने मनाई दिवाली

बता दें कि मंदिर में पूजा अर्चना करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) वनटांगिया गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने वनटांगियों के साथ दिवाली मनाई. सीएम ने वनटांगिया में रह रहे लोगों को दीप और मिठाईयां भी बांठी.  इसके अलावा योगी ने गांव में 80 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को टूल किट भी दिया. सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा कि-

“आज दीपावली के पावन अवसर पर जनपद गोरखपुर के वनटांगिया गांव में ₹80 करोड़ की 288 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.” इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टूल किट भी वितरित की. ‘सबका साथ-सबका विकास’ के ध्येय के साथ भाजपा की डबल इंजन की सरकार सतत क्रियाशील है”

हर घर में दीप जले और मिठाई पहुंचे- सीएम योगी

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने वहां आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि- ‘हर घर में दिवाली की खुशियां और मिठाइयां पहुंचे. हर घर में खुशियों के दीपक जले. सभी गरीबों के घर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे. असल मायने में यही रामराज्‍य है.’

सीएम योगी ने कहा कि- ‘हमारे यहां त्यौहारों को अकेले मनाने का रिवाज नहीं है. यहां पर त्योहारों और पर्व पर सामूहिकता का भाव होता है. हमारा प्रयास होना चाहिए कि दिवाली के मौके पर हर घर में दीप जले और मिठाई भी पहुंचे. ऐसे में उन्होंने लोगों से अपने आसपास के उन लोगों की मदद करने की अपील की, जो किसी कारण से वंचित रह गए हों.’

ये भी पढ़ें- भारतीय मूल के Rishi Sunak होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने कहा- ‘उनके साथ वैश्विक मुद्दों पर काम करने को लेकर हूं उत्सुक’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *