May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Bihar : बिहार में अपराधी बेख़ौफ़, दिनदहाड़े पत्रकार विमल यादव की गोली मारकर हत्या, सरपंच के क़त्ल का था मुख्य गवाह

0
Bihar Crime News

Bihar Crime News : बिहार के अररिया (Araria) जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने राज्य के प्रशाशनिक व्यवस्था पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल जिला के रानीगंज इलाके में एक पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी है. अपराधियों ने दैनिक अखबार के पत्रकार विमल यादव (36) के घर के दरवाजे पर चढ़कर मेन गेट खुलवाया. और पत्रकार के बाहर आते ही उसके सीने पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस (Bihar Police) की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गयी है.

जेल से रची गयी साजिश

Bihar Crime News

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही घटना की सुचना मिलने पर अस्पताल में पत्रकारों, परिजनों और पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गयी है. परिवार वालों का आरोप है कि इस हत्या की साजिश सुपौल जेल में बंद रुपेश ने रची है. उसने ही जेल से उन्हें मारने की सुपारी दी है.

भाई की हत्या में था मुख्य गवाह

Bihar Crime News

विमल के परिजनों ने बताया कि चार साल पहले अप्रैल 2019 में उनके छोटे भाई गब्बू यादव की हत्या कर दी गयी थी. बता दें कि उस वक़्त गब्बू बेलसरा पंचायत के सरपंच थे. विमल इस हत्याकांड के मुख्य गवाह थे. केस का स्पीडी ट्रायल चल रहा था. कुछ ही दिनों में विमल की मुख्या गवाही होने वाली थी लेकिन उससे पहले ही उनकी हत्या कर दी गयी. परिवारवालों का कहना है कि इस हत्या को उसी ने अंजाम दिया है , जिसने गब्बू की भी हत्या करवाई थी. उसे जुर्म साबित हो जाने पर उम्रकैद होने का डर था.

डर के साए में जी रहा था विमल

Bihar Crime News

परिवार का आरोप है कि विमल कई दिनों से डर के साए में अपनी जिंदगी जी रहा था. उन्होंने अपने जान का ख़तरा बताते हुए कई बार बंदूक के लाइसेंस के लिए भी अप्लाई किया था. लेकिन कई बार अप्लाई करने के बावजूद उन्हें बंदूक के लिए लाइसेंस नहीं दिया गया. परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि प्रसाशन की लापरवाही ने उनके बेटे की जान ले ली.

बता दें कि छोटे भाई की हत्या के बाद विमल अपने माता-पिता का एकमात्र सहारा थे. कुछ दिन पहले विमल ने अपने दोस्तों को भी बताया था कि उसकी जन को खतरा है, कुछ अपराधी कुछ दिनों से लगातार उनका पीछा कर रहे हैं. वही अररिया पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गयी है उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी में हुई 3 कुकी नागरिकों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *