Bengal Teacher Recruitment Scam
20-21 करोड़ नहीं 50 करोड़ रुपए हुए बरामद

Bengal Teacher Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले के मामले में वर्तमान मुख्यमंत्री एवं राजनैतिक दल तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था.

हालांकि उनके साथ उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अर्पिता मुखर्जी के उत्तर कोलकाता के बेलघरिया स्थित फ्लैट पर रेड की थी. जो कि अब लगभग 18 घंटे बाद खत्म हुई हैं.

20-21 करोड़ नहीं 50 करोड़ रुपए हुए बरामद

Bengal Teacher Recruitment Scam

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर ये छापेमारी टीचर भर्ती घोटाले (Bengal Teacher Recruitment Scam) के आरोप में की हैं. आरोप यह है कि पार्थ चटर्जी जब शिक्षा मंत्री थे तो उनके कार्यकाल में शिक्षकों की भर्ती में घोटाला हुआ था.

बता दें कि अर्पिता मुखर्जी के घर में रेड के दौरान 20-21 करोड़ नहीं बल्कि 29 करोड़ रुपये की नकदी मिली हैं, जिन्हें 10 स्टील के बक्सों में भर कर वहां से ले जाया गया. गौरतलब है कि अगर अर्पिता मुखर्जी के दोनों घरों में हुई रेड की रकम को जोड़ दिया जाए तो वह 50 करोड़ होगी.

पैसे गिनने के लिए मंगवाई तीन मशीने

Bengal Teacher Recruitment Scam

Bengal Teacher Recruitment Scam : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में अर्पिता के फ्लैट में बड़ी मात्रा में नकदी रुपए मिले थे, जिसकी गिनती करने के लिए तीन मशीने मंगवाई गई ताकि पता चले कि वास्तव में कितनी राशि है. इसके अलावा तलाशी के दौरान ईडी को कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए है.

ये भी पढ़े- दीदी के मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने किया गिरफ्तार, टीचर भर्ती घोटाले का है मामला, घर से मिले 20 करोड़ रुपए

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *