Shikhar Dhawan

IND vs WI: सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजुदिगी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की युवा भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में इतिहास रच दिया. बुधवार को खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस के नियम के आधार पर 119 रनों की बड़ी जीत हासिल कर सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ़ कर दिया. इसी के साथ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बतौर कप्तान एक ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.

ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने धवन

Shikhar Dhawan

वेस्टइंडीज के सरजमीं पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप की जीत दिलाने वाले धवन (Shikhar Dhawan) पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले भारतीय टीम ने कैरिबियन सरजमीं पर कुल 9 वनडे सीरीज खेली थी. जिसमे भारतीय टीम 5 बार जीतने में कामयाब हुई थी. हालाँकि इस दौरान वो कभी भी विंडीज टीम का सूपड़ा साफ़ नहीं कर पायी थी. हालाँकि इस दौरान विंडीज टीम ने 1988-89 के दौरे पर भारतीय टीम को 5-0 से जरुर हराया था.

भारतीय टीम पहली बार कपिल देव की कप्तानी में द्विपक्षीय वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर 1982-83 में गई थी. उस दौरे पर टीम इंडिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने 2019 में जरुर 2-0 से सीरीज को अपने नाम किया था. लेकिन 3 मैचों की उस सीरीज का एक मुकाबला बारिश में धूल गया था.

शुभमन गिल ने खेली दमदार पारी

IND vs WI 3rd ODI

मैच की बात करें तो, बारिश से बाधित इस मैच में 36-36 ओवर का ही खेल संभव हो पाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुभमन गिल के 98, कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के 58 और श्रेयस अय्यर के 44 रनों की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए. जवाब में मेजबान टीम 26 ओवर में ही केवल 137 रनों के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गयी. भारतीय टीम ने मुकाबलें को 119 रनों के बड़े अन्तर से जीत सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें : भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ़, शुभमन गिल ने खेली जबरदस्त पारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *