May 15, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

हैदराबाद यूनिवर्सिटी में की गई विवादित BBC Documentary की स्क्रीनिंग, JNU के छात्रों को चेतावनी, फिर हो सकता है हंगामा

0
BBC Documentary

BBC Documentary Controversy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की ओर से बनाई गई विवादित डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) को भारत सरकार ने बैन कर दिया है. भारत सरकार ने इस नफरती और प्रोपेगेंडा के लिए बनाई गई डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) को यूट्यूब और ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है.

इसके बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने के लिए कुछ जगहों पर डॉक्यूमेंट्री का स्क्रीनिंग की जा रही है. जिसको लेकर एक बार फिर से हंगामा मच सकता है.

हैदराबाद यूनिवर्सिटी में दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री

दरअसल भारत सरकार की आपत्ती और बैन करने के बाद भी हैदराबाद की यूनिवर्सिटी में छात्रों को बीबीसी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी गई डॉक्यूमेंट्री ‘द मोदी क्वेश्चन’ (The Modi Question) दिखाई गई है. जिसपर संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है. एबीवीपी का आरोप है कि- प्रतिबंध लगने के बावजूद भी परिसर में छात्रों ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) देखी है.

वहीं, मामले में पुलिस यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर बीबीसी डॉक्युमेंट्री “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” की स्क्रीनिंग का आयोजन होने की बात स्वीकार की है. उनका कहना है कि- मामले को संज्ञान में लिया गया है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है और उचित कार्रवाई की जाएगी.

जेएनयू में बांटे गए थे पैंपलेट्स

वहीं, दूसरी ओर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में भी छात्रों के एक संगठन ने आज मंगलवार 24 जनवरी को कैंपस में प्रधानमंत्री पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) को दिखाने को लिए स्क्रीनिंग का आयोजन किया था.

इसको लेकर कैंपस परिसर में पैंपलेट्स भी बांटे गए थे. जिसकी सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए इस कार्यक्रम को रद्द करने का आदेश दिया. जिसके बाद यहां की स्क्रीनिंग को रद्द कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

BBC documentary Narendra Modi

गौरतलब है कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर बीबीसी ने गुजरात दंगों पर ‘द मोदी क्वेश्चन’ (The Modi Question) नाम से डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) बनाई थी. जिसको लेकर भारत सरकार की ओर से गंभीर सवाल खड़ा किया गया था. वहीं, विदेश मंत्रालय ने इसे देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक प्रोपेगेंडा और साजिश बताया था.

केंद्र सरकार की तल्खी के बाद डॉक्यूमेंट्री को यूट्यूब और ट्विटर पर ब्लॉक भी कर दिया गया था. हालांकि, कई डार्क वेबसाइट्स पर यह (BBC Documentary) अभी भी मौजूद है. बता दें कि इस सीरीज के पहले पार्ट में मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के शुरुआती दौर के राजनीतिक सफर और गुजरात दंगा 2002 को दिखाया गया था. जिसपर सरकार ने आपत्ती जताई थी.

 

ये भी पढ़ें- “भगवान राम के बिना भारत की कल्पना संभव नहीं”, मध्य प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को दी जाएगी रामचरित मानस और श्रीमद्भगवद्गीता की शिक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *