एशिया कप 2022 में श्रीराम लगायेंगे भारतीय टीम की लंका, इस टीम के हेड कोच की मिली जिम्मेदारी

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है. जिसके लिए लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. इसी बीच बांग्लादेश ने टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए टी20 क्रिकेट के लिए अपने नए कोच के नाम का एलान कर दिया है. भारत के पूर्व ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम बांग्लादेश के टी20 टीम के हेड कोच होंगे, वहीं रसेल डोमिंगो बांग्लादेश के वनडे और टेस्ट हेड कोच बने रहेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रख कर लिया गया फैसला
एशिया कप (Asia Cup 2022) में बांग्लादेश क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 30 जुलाई को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ करेगी. उससे पहले नए कोच की नियुक्ति को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. बीसीबी डायरेक्टर ने द डेली स्टार पर अपने बयान ने जवाब देते हुए कहा कि,
हां, हमने श्रीराम को टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए चुना है. हम फ्रेश माइंडसेट के साथ एशिया कप में उतरेंगे और नए हेड कोच इस टूर्नामेंट से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे और टी20 वर्ल्ड कप हमारा मेन टारगेट है. इसलिए लोगों के सवाल खड़ा करने क कोई मतलब नहीं बनता क्योंकि हमारा मैं टारगेट टी20 वर्ल्ड कप है.
ऑस्ट्रेलियन टीम को दे चूके हैं कोचिंग
श्रीधरन श्रीराम बतौर खिलाड़ी तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा सफल नहीं हो पाए. उन्होंने 2000 से 2004 के बीच महज आठ वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. श्रीधरन ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं. जब डैरेन लैमन ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच थे, उस समय श्रीधरन कंगारू टीम के स्पिन कोच थे.
यह भी पढ़ें : दीपक चाहर और अक्षर पटेल ने मिलकर चहल को किया जमकर ट्रोल, जानिए क्या है पूरा माजरा-VIDEO