April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर Shivpal Yadav ने अखिलेश यादव को बताया ‘कंस’, इशारों ही इशारों में कही ये बात

0
Shivpal Yadav

उत्तर प्रदेश: देशभर में आज बड़े ही धूम-धाम के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सभी नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी. वहीं, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने इस अवसर पर यदुवंशियों को एक खुला खत लिखा है. पत्र में शिवपाल ने गीता का उल्लेख करते हुए जन्माष्टमी की बधाई देते हुए एक बड़ा संदेश भी दिया है. जिसे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जोड़कर देखा जा रहा है.

शिवपाल ने कसा अखिलेश पर तंज

Shivpal Yadav

शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने जो कुछ भी पत्र में लिखा है, उसे चाचा-भतीजे के बीच का द्वंद भी कहा जा रहा है. हालांकि, शिवपाल ने पत्र में किसी के नाम का जिक्र नहीं किया है, लेकिन उनका इशारा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की ओर ही है. अक्सर दोनों ही नेताओं में जुबानी जंग देखने और सुनने को मिलती रहती है.

दरअसल जन्माष्टमी के अवसर पर शिवपाल ने यह लेटर ‘ययाति सुत यदुवंशियों’ को लिखा है कि- “समाज में जब कोई ‘कंस’ अपने पूज्य पिता को छल-बल से अपमानित कर पद से हटाकर अवैध तरीके से खुद को स्थापित करता है, तो धर्म की रक्षा के लिए मां यशोदा के लाल, ग्वालों के सखा योगेश्वर श्रीकृष्ण अवश्य अवतार लेते हैं. अपने योग माया से अत्याचारियों को दंड देकर धर्म की स्थापना करते हैं.”

मुलायम और अखिलेश के बीच हुआ था विवाद

Akhilesh Yadav

शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के इस बयान को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल शिवपाल ने जिस तरह कंस का जिक्र किया है, वैसी ही घटना समाजवादी पार्टी में हो चुकी है. साल 2016-17 में जब समाजवादी पार्टी के अंदर विवाद बढ़ा था, तब अखिलेश ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाकर खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए थे.

यह मामला यही नहीं रूका, 2017 विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बीच भी सियासी दरार आ गई. जो आज तक बनी हुई है. हालांकि बीच-बीच में ये दोनों साथ भी नजर आए लेकिन दोनों का रिश्ता टिक नहीं सका. हाल ही में समाप्त हुए विभानसभा चुनाव में दोनों साथ थे और चुनाव के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम Manish Sisodia के यहां CBI की रेड से पंजाब में मची खलबली, जानें क्या है पूरा माजरा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *