मिचेल स्टार्क की आग बरसाती गेंदों के आगे टिक नहीं पायी जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनायी अजेय बढ़त

AUS vs ZIM 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला टाउन्सविल के टोनी आयरलैंड स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे (AUS vs ZIM 2nd ODI) को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. पहले बल्ल्बाजी करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 27.5 ओवर में केवल 96 रनों के स्कोर पर ही सिमट गयी. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 14.4 ओवर में 2 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
स्टार्क और जम्पा के आगे ढेर हुई जिम्बाब्वे
AUS vs ZIM 2nd ODI: बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कप्तान आरोन फिंच के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए जिम्बाब्वे के शीर्ष क्रम के 3 बल्लबाजों के विकेट केवल 14 रनों के स्कोर पर ही झटक लिए. उसके बाद शॉन विलियम्स (29) ने सिकंदर रजा (17) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन वो एडम जम्पा के लेग स्पिन के जाल में फंसने से बच नहीं पाए.
जम्पा ने विलियम्स के साथ ल्यूक जॉन्ग्वे (01) और ब्रैड इवान्स (02) का विकेट लेकर जिम्बाब्वे की पारी को 96 रन पर समेट दिया. विलियम्स ने 29 रन बनाए. स्टार्क और जम्पा के अलावा कैमरन ग्रीन ने दो और जॉश हेज़लवुड ने एक विकेट हासिल किया.
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनायी अजेय बढ़त
AUS vs ZIM 2nd ODI: आसान से लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं हो पायी. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और कप्तान आरोन फिंच 16 रनों के कुल स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. हालाँकि, उसके बाद स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए नाबाद 84 रन जोड़ टीम को 8 विकेट से एक आसान जीत दिला दी.
स्मिथ ने 41 गेंदों पर नाबाद 47 रनों की पारी खेली. जबकि कैरी ने नाबाद 26 रन बनाए. मिचेल स्टार्क को उनकी घातक गेंदबाजी के लिये प्लेयर ऑफ द मैच चूना गया. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : हांगकांग के खिलाफ सुपर-4 में जगह पक्की करने उतरेगी भारतीय टीम, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11