हांगकांग के खिलाफ सुपर-4 में जगह पक्की करने उतरेगी भारतीय टीम, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IND vs HK: रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला बुधवार, 31 अगस्त यानी कि आज हांगकांग (IND vs HK) की टीम के साथ होगा. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताएँगे.
सुपर-4 में जगह पक्की करने उतरेगी भारतीय टीम
हांगकांग के खिलाफ (IND vs HK) भारतीय क्रिकेट टीम जीत हासिल कर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच को जीतते ही टीम इंडिया टूर्नामेंट के अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर जायेगी. ऐसा करने वाली वो ग्रुप-ए की पहली टीम होगी.
इससे पहले ग्रुप-बी से अफगानिस्तान सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चूका है. दूसरी तरफ हांगकांग की टीम इस मुकाबले के जरिए टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. क्वालीफाइंग राउंड में अपने तीनों मुकाबले जीतकर यहाँ तक पहुंची हांगकांग के हौसले बुलंद है. ऐसे में इस मुकाबले (IND vs HK) के रोमांचक होने की उम्मीद है.
इन बदलावों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
हांगकांग के खिलाफ मुकबले (IND vs HK) में कप्तान रोहित शर्मा शायद ही अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव करने की ओर देखेंगे. इसके बावजूद इस मैच में आवेश खान की जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया जा सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को स्लो ओवर रेट के कारण आखिरी ओवरों में एक अतिरिक्त खिलाड़ी को रिंग के अंदर रखना पड़ा था. ऐसे में कप्तान रोहित इस गलती को दोहराना नहीं चाहेंगे.
इसके अलावा दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका दिय जा सकता है. वही बात अगर हांगकांग टीम की करें तो, माना जा रहा है कि जिस प्लेइंग इलेवन के साथ हांगकांग की टीम ने क्वालीफायर मैच खेले थे, लगभग वही टीम भारत के खिलाफ उतर सकती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान/आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह
हांगकांग: निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर और आयुष शुक्ला.
यह भी पढ़ें : हांगकांग खिलाफ सुपर-4 में जगह बनाने उतरेगी भारतीय टीम, मैच का लाइव प्रसारण फ्री में देखने के लिए अपनाएं यह तरीका