April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Atiq Ashraf Funeral: कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक हुए माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ, दोनों नाबालिग बेटों ने भी दिया मिट्टी

0
Atique Ahmed

Atiq Ashraf Funeral: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज स्थित कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. अतीक और अशरफ के शव को उसके माता-पिता और नानी के कब्र के बगल में दफनाया गया है. बता दें कि एक दिन पहले 15 अप्रैल को ही अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  के बेटे असद अहमद (Aasad Ahmed) को भी इसी कब्रिस्तान में दफन किया गया था.

दोनों नाबालिग बेटों ने भी दिया मिट्टी

अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ को सुपुर्द-ए-खाक करने से पहले उनका पोस्टमार्टम किया गया. जिसके बाद उनके शव को सीधे कसारी-मसारी स्थित कब्रिस्तान लाया गया. जहां रोजेदारों ने इफ्तारी के बाद जनाजे की नमाज अदा की गई. इसके बाद दोनों भाईयों को कब्र में मिट्टी दी गई.

इस दौरान अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के सुसर और बहनोई  समेत परिवार के कुछ खास सदस्य ही मौजूद रहें. वहीं, अतीक और अशरफ के जनाजे में उसके दोनों नाबालिग बेटे एहजम और आबान को भी बाल संरक्षण गृह से लाया गया. जिन्होंने अपने पिता और चाचा को अंतिम मिट्टी दी. इस बीच खबर ये भी सामने आई की अतीक और अशरफ को अंतिम बार देखने ले किए शाइस्ता परवीन भी कब्रिस्तान पहुंची है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कि है.

क्रबिस्तान के बाहर रही कड़ी सुरक्षा

 क्रबिस्तान के बाहर रही कड़ी सुरक्षा

अतीक अहमद और अशरफ के अंतिम क्रिया में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिवार के अलावा कुछ लोगों को ही कब्रिस्तान में जाने की इजाजत दि गई. इस दौरान कब्रिस्तान के बाहर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रही. ड्रोन कैमरे से भी इलाके में पूरे हालात पर नजर रखी गई. प्रयागराज पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात रहे.

अतीक और अशरफ की पोस्टमार्टम में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपियां द्वारा की गई ताबड़तोड़ गोलीबारी में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को 8 गोलियां लगी थी. जबकि अशरफ अहमद (Aashraf Ahmed) को 5 गोलियां लगी थी. कुल 4 डॉक्टरों की पैनल दोनों भाईयों की पोस्टमार्टम किया.

 

शनिवार की रात हुई थी दोनों की हत्या

Atiq Ashraf shot dead

गौरतलब है कि शनिवार की रात करीब 10 बजे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या (Atiq Ashraf shot dead) कर दी गई थी.दोनों भाइयों पर भारी पुलिस सुरक्षा और मीडियाकर्मियों के बीच तीन शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी. जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के दौरान मीडिया कर्मी अतीक और अशरफ से सवाल जवाब कर रहे थे. वहीं, हत्या होने के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तीनों हमलावरों को दबोच लिया था. जिन्होंने पूछताछ में बताया कि अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई ने कई बेगुनाह लोगों को मारा था. हमने उसे मारकर अपने भाईयों का बदला लिया है.

कॉन्ट्रैक्ट किलर है तीनों आरोपी

killers of atiq ashraf

इसके साथ ही पुलिस द्वारा हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि तीनों आरोपी कॉन्ट्रैक्ट किलर है. पुलिस का कहना है कि तीनों ने भले ही एक साथ अतीक और अशरफ की हत्या की हो. लेकिन तीनों हमलावरों का आपस में कोई संबंध नहीं है.

वहीं, दूसरी ओर आज तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद अदालत ने उन्हें न्यायाकि हिरासत में भेज दिया गया है. कल सोमवार को पुलिस तीनों की कस्टडी मांगने के लिए एक बार फिर कोर्ट में पेश करेगी.

सीएम योगी की लगातार बैठक

CM Yogi Adityanath

 

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल सा आ गया है. सपा, बसपा समेत कई विपक्षी दल योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा कर रही है. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अधिकारियों के साथ लगातार बैठके कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी ने बीजेपी नेताओं और प्रवक्ताओं को इस मुद्दे पर बयानबाजी करने से बचने की सलाह दी है.  वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्रालय ने भी घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है.

ये भी पढ़ें- BJP Candidate List: बीजेपी ने निकाय चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें कहां से किस प्रत्याशी को मिला टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *