April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ जारी, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 1500 से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार

0
CBI questioning of Arvind Kejriwal in Delhi liquor scam

CBI questioning Kejriwal: दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से सीबीआई आज पूछताछ कर रही है. इस दौरान सीबीआई दफ्तर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है. सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के 1000 से ज्यााद जवान तैनात किए गए हैं.

वहीं, दूसरी ओर ‘आप’ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से सीबीआई पूछताछ का जमकर विरोध कर रही है. सीबीआई दफ्तर से महज कुछ दूरी पर आतिशी, राघव चड्ढा, संजय सिंह और पंजाब सीएम भगवंत मान समेत कई नेता लोधी रोड पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

’15 सौ से अधिक लोग गिरफ्तार’

बता दें कि अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के विरोध आप नेता और कार्यकर्ताओं ने शहर में 15 अधिक स्थानों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके बाद हालात बिगड़ता देख पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. जबकि आप नेता का कहना है कि पुलिस ने 1500 सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.

CBI questioning of Arvind Kejriwal in Delhi liquor scam

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि- “अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे 1500 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें से 1379 लोगों को अलग-अलग थानों में रखा गया है एवं अन्य लोगों को बसों में घुमाया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि- “केजरीवाल को सीबीआई द्वारा बुलाए जाने से दिल्ली की जनता में आक्रोश है.”

गोपाल राय ने कहा कि- “अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के 32 विधायक और 70 पार्षदों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, उनसे मिलने आर रहे पंजाब के 20 से अधिक विधायकों को पुलिस ने रोक कर रखा है.”

राजघाट पर जाकर बापू को किया नमन

सीबीआई हेडक्वार्टर पूछताछ के लिए रवाना होने से पहले आज सुबह केजरीवाल के आवास पर एक अहम बैठक हुई. जिसमें आतिशी, कैलाश गहलोत, राजकुमार आनंद, गोपाल राय और इमरान हुसैन समेत दिल्ली के कई बड़े मंत्री मौजूद थे. केंद्रीय जांच ब्यूरो के सामने पेश होने से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पहले गांधीजी की समाधि राजघाट जाकर उन्हें नमन कर उनका आशीर्वाद लिया.

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “हम बापू के बताए रास्ते पर हैं, अन्याय और ज़ुल्म के ख़िलाफ़ हम सत्य के रास्ते पर हैं. अंत में जीत सत्य की ही होगी.” वहीं, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि- “कुछ देश विरोधी ताकतें नहीं चाहतीं कि भारत का विकास हो. मैं इन ताकतों को बताना चाहता हूं कि देश प्रगति करता रहेगा.”

ये भी पढ़ें- अतीक और अशरफ की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, यूपी एसटीएफ ने महाराष्ट्र के नासिक से किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *