May 11, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Akhilesh Yadav ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के मुंबई दौरे पर कसा तंज, बताया यूपी में निवेश करने कोई क्यों नहीं है तैयार

0
Akhilesh Yadav Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मुंबई यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि- प्रदेश में बीजेपी की सरकार केवल पूंजी निवेश के नाम का शोर मचा रही है. उसका कोई भी नतीजा नहीं देखने को मिल रहा है.

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि- इससे पहले जो निवेशक सम्मेलन हुआ था. पहले उसका परिणाम जारी किया जाना चाहिए. सरकार को यह बताना चाहिए कि सम्मेलनों में कितना निवेश हुआ और उसकी प्रगति क्या है?

अखिलेश ने कही ये बात

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि- उन्होंने (योगी आदित्यनाथ) पिछले इंवेस्टर्स समिट में करोड़ों का एमओयू होने का दावा किया था. लेकिन धरातल पर किसी भी प्राकार का कोई निवेश नहीं दिखाई दे रहा है.

अखिलेश ने कहा कि-जब देश से पूंजीनिवेश नहीं हुआ तो मंत्रियों, अधिकारियों को विदेशों की सैर कराई गई और अब मुख्यमंत्री खुद मुंबई में उद्योगपतियों को यूपी लाने के लिए मनाने गए हैं.

प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला

Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर प्रदेश में गलत नीतियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आगे कहा कि- यूपी के हालात देखकर यहां कोई भी उद्योगपति और व्यापारी निवेश को तैयार नहीं हैं.

बीजेपी सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश विकास के मामले में लगातार पिछड़ता जा रहा है. सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. सत्ता संरक्षित अपराधियों और दबंगों का बोलबाला है. इनकी सरकार में व्यापारी और व्यवसायी लूटे और आतंकित किए जा रहे हैं.

दो दिनों के मुंबई दौरे पर थे सीएम योगी

Yogi Adityanath

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दो दिनों के लिए मुंबई दौरे पर थे. दौरे पर उन्होंने अगले महीनें राजधानी लखनऊ में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शिरकत करने के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने और उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम योगी ने मुंबई में उद्योग जगत के साथ-साथ फिल्म जगत के कई हस्तियों से मुलाकात की थी. जिसपर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसा है.

 

ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पहुंचने से पहले ही 19 बागी नेताओं ने फिर से थामा Congress का हाथ, जयराम रमेश ने कहा अभी और नेता होंगे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *