May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पहुंचने से पहले ही 19 बागी नेताओं ने फिर से थामा Congress का हाथ, जयराम रमेश ने कहा अभी और नेता होंगे शामिल

0
congress-leaders-rejoined-the-party-in-jammu

Congress Leaders Rejoined: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में निकली भारत जोड़ो यात्रा इस समय हरियाणा में हैं. कांग्रेस (Congress) की यह यात्रा अगले 2 हफ्ते में जम्मू कश्मीर में होगी. भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पहुंचने से पहले ही कांग्रेस के लिए वहां से अच्छा संकेत मिला है. दरअसल पार्टी को छोड़कर चल गए नेताओं में से कई नेता फिर से कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए हैं.

19 नेताओं ने की कांग्रेस में वापसी

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने घर वापसी करने वाले नेताओं का स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू कश्मीर पहुंचने से पहले पार्टी के नेताओं की वापसी पर खुशी जताई है. बता दें कि वापसी करने वाले नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री ताराचंद समेत कुल 19 कांग्रेस नेता शामिल है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि-“आने वाले दिनों में डीएपी के कई और नेता कांग्रेस में वापसी करेंगे.” गौरतलब है कि इन नेताओं ने पिछले साल इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के साथ चले गए थे. कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देने के बाद गुलाम ने डीएपी की स्थापना की थी.

पार्टी गठित होने कुछ हफ्ते बाद ही इसमें कलह शुरू हो गई. पिछले दिनों तारा चंद और कुछ अन्य नेताओं को डीएपी से निष्कासित कर दिया गया था. जिसके बाद इन नेताओं ने कांग्रेस (Congress) में वापसी कर ली है.

यात्रा में शामिल हुए थे फारूक अब्दुल्ला

बता दें कि 3 जनवरी मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला शामिल हुए थे. उनके अलावा यात्रा में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व प्रमुख ए.एस दुल्लत भी यात्रा में शामिल हुए थे. जिसका वीडियो कांग्रेस ने ट्वीट किया था, जिसमें राहुल गांधी फारूक अब्दुल्ला को गले लगाते दिख रहे हैं. वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस (Congress) ने लिखा था कि- ”यही प्यार और आशीर्वाद लिए अपने लक्ष्य तक जाएंगे.”

 

ये भी पढ़ें- मेयर चुनाव को लेकर दिल्ली की सदन में हंगामा, आप और बीजेपी पार्षदों के बीच हुई धक्का-मुक्की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *