May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

श्रद्धा के कटे सिर का मेकअप कर निहारता था आफताब, बात करते वक्त गालों पर मारता था थप्पड़, जानिए दर्दनाक घटना की पूरी कहानी

0
Shraddha Murder Case

Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस ने 14 नवंबर सोमवार श्रद्धा मर्डर केस  (Shraddha Murder Case) का पर्दाफाश किया था. जिसमें पुलिस कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. पुलिस के मुताबिक उसके प्रेमी आफताब ने ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आफताब ने श्रद्धा के शव को आरी से 35 टुकड़े कर उसे फ्रिज में रखा था.

रात के समय वह शव के एक-एक टुकड़े को जंगलों में फेंक देता था. फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान वह श्रद्धा को लेकर कई हैरान करने वाला खुलासे कर रहा है. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) को लेकर अब तक हुए हर एक खुलासे के बारे में बताने जा रहे हैं.

आफताब ने किए दिल दहला देने वाले खुलासे

shraddha murder case

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आफताब ने श्रद्धा हत्या से जुड़े कई दिल दहला देने वाले खुलासे किए हैं. आफताब ने बताया कि- वह अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या (Shraddha Murder Case) करने के बाद आरी से उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए. जिसके बाद उस टुकड़े को रखने के लिए आफताब ने एक नया फ्रिज भी लाया, जिसमें उसने शरीर के टुकड़े रखे. इसके साथ ही शव के बदबू से बचने के लिए वह रूम में अगरबत्ती सुलगाता था.

इसके साथ ही वह कई केमिकल्स का इस्तेमाल भी करता था. सूत्रों के मुताबिक वह ऑर्थोबोरिक ऐसिड (बोरिक पाउडर), फॉर्मेल्डिहाइड और सल्फ्यूरिक ऐसिड खरीदकर लाया था. पूछताछ के दौरान आफताब अपने बयान भी लगातार बदल रहा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आफताब ने यह सब एक अमेरिकन टीवी सीरीज ‘डेक्सटर’ के नक्शे-कदम पर किया है.

‘डेक्सटर’ सीरीज देखकर रची हत्या की कहानी

Shraddha Murder Case

दरअसल इस अमेरिकन सीरीज की कहानी में ‘डेक्सटर’ नाम का लड़का मुख्य भूमिका में है.जो 3 साल की उम्र में ही अनाथ हो जाता है. जिसके बाद एक मियानी पुलिस अफसर हैरी मॉर्गन उसे गोद ले लेता है. सीरीज में दिखाया गया है कि डेक्सटर ने बचपन में आरी से हुई अपनी मां की हत्या करते हुए देखा था. जिसे देखने के बाद यह घटना उसमें घर कर कई गई थी. हैरी मॉर्गन, ‘डेक्सटर’ के दिमाग में लगे इस सदमे को पहचान लेता है और फिर ऐसे क्रिमिनल्स की हत्या करने में उसकी मदद करता है.

‘डेक्सटर’ क्रिमिनल्स की हत्या करने से पहले पूरी सावधानी बरतता है. हत्या करते समय वह हाथों में ग्लव्स पहनता है. जिस कमरे में वह इस मर्डर को अंजाम देता है, उसे प्लास्टिक के जरिए पूरी तरह से कवर कर देता है. मर्डर करने के बाद लाशों के टुकड़े करने वह उन्हें अटलांटिक महासागर के गल्फ स्ट्रीम में फेंक देता है. रिपोर्ट्स की माने तो आफताब ने यह सब करने से पहले अमेरिकी क्राइम शो डेक्स्टर समेत कई अन्य क्राइम मूवीज और शोज भी देखे थे. जिसके बाद ही आफताब ने इतने शातिर तरीके से श्रद्धा का मर्डर (Shraddha Murder Case) किया था.

‘श्रद्धा के सिर को निहारता रहता था आफताब’

shraddha murder case
खबरों के मुताबिक आफताब फ्रिज में रखे श्रद्धा के शव के टुकड़े को एक-एक करके जंगल में फेंकता रहा, सबसे अंत में उसने श्रद्धा के सिर को भी जंगलों में फेंक दिया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि- इस दौरान वह हर रोज फ्रिज को खोलकर श्रद्धा के सिर को निहारता और अपने प्यार को याद करता था.

पूछताछ में आफताब ने यह भी बताया कि- वह श्रद्धा के कटे सिर का मेकअप किया करता था. रोज उसे देखते हुए उससे बातें करता था. बात करते हुए अचानक गुस्सा आने पर वह उसके गालों पर थप्पड़ मारा करता था. फिलहाल पुलिस श्रद्धा के सिर को जंगलों में खोज रही है. जिससे श्रद्धा की पहचान हो सके. फिलहाल पुलिस श्रद्धा के मिले अन्य बाडी पार्ट्स (Shraddha Murder Case) से उसके पिता का डिएनए टेस्ट कराने के लिए सैंपल को भेजा है.

डेटिंग ऐप के जरिए बुलाता था लड़कियां

Shraddha Murder Case

पूछताछ के दौरान आफताब ने यह भी बताया है कि-वह श्रद्धा की हत्या (Shraddha Murder Case) के 20-25 दिन बाद एक अन्य लड़की को डेटिंग ऐप के जरिए एक लड़की से मुलाकात की थी. जिसे आफताब ने अपने घर भी बुलाया था. इस दौरान दोनों कई बार घर पर मिलते रहें.

आफताब ने बताया कि- जब वह लड़की घर आती थी तो वह फ्रिज में पड़े श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स को कबर्ड में रख देता था. जिससे उस लड़की को कुछ पता नहीं चले. उसने बताया कि इस दौरान कमरे में उन दोनों ने कई दफा संबंध भी बनाए.

मोबाइल से आनलाइन ट्रांसफर किए पैसे

shraddha murder case

श्रद्धा की गुमशुदगी मामले में जब पुलिस ने आफताब से पहली दफा पूछताछ की थी तो उस समय आफताब ने बताया था कि- 22 मई को झगड़े के बाद श्रद्धा अपना मोबाइल लेकर घर छोड़कर चली गई थी. श्रद्धा का फोन 26 मई को बंद हुआ था. इस दौरान जांच पुलिस ने पाया कि श्रद्धा के मोबाइल से 22 मई से 26 मई के बीच ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल हुआ था.

इस दौरान श्रद्धा के बैंक अकाउंट से 54 हजार रुपये आफताब के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर हुए. जिस समय फोन से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हुआ फोन का लोकेशन छतरपुर ही था. इसी झूठ से आफताब बेनकाब हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद हुई पूछताछ में ये श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया.

ये भी पढ़ें- G-20 Summit में प्रधानमंत्री मोदी और ऋषि सुनक के बीच हुई खास बातचीत, हर साल 3000 भारतीय युवाओं को वीजा देगा ब्रिटेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *