April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कप्तान हार्दिक ने भरी हुंकार, कहा- विश्व कप में मिली हार से निराश, लेकिन पूरा ध्यान फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर

0
Hardik Pandya

IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है. सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदिगी में इस दौरे पर टी20 की कप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और वनडे की कप्तानी शिखर धवन संभाल रहे हैं.

दौरे की शुरुआत 18 नवम्बर से टी20 मैच के साथ होगी. उससे पहले कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा है कि, वह टी20 विश्व कप में भारत के प्रदर्शन से निराश हैं, लेकिन टीम को इससे आगे बढ़ने की जरूरत है.

टीम का पूरा ध्यान न्यूजीलैंड दौरे पर – हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya

न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) ने कहा है कि, 2024 में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोडमैप तैयार हो चुकी है. लेकिन, टीम का पूरा ध्यान फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है.

हार्दिक (Hardik Pandya) ने कहा, “उन्होंने हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है और एक टीम के रूप में आपको चुनौती दी है. इस सीरीज में युवाओं के पास टीम में अपनी काबिलियत साबित करने और बेहतरीन प्रदर्शन करने का शानदार मौका होगा.”

वेलिंग्टन में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी टीम इंडिया

Hardik Pandya

न्यूजीलैंड के इस दौरे पर भारतीय टीम 18 से 30 नवम्बर के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन में अभ्यास करेगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक

न्यूजीलैंड की टी20 टीम

IND vs NZ

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और ब्लेयर टिकर

यह भी पढ़े : इन प्रमुख खिलाड़ियों को रिलीज कर टीमों ने किया सभी को हैरान, दिग्गजों के नाम है लिस्ट में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *