May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

इन प्रमुख खिलाड़ियों को रिलीज कर टीमों ने किया सभी को हैरान, दिग्गजों के नाम है लिस्ट में शामिल

0
IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल 2023 की ट्रेडिंग विंडो अब बंद हो चुकी है. सभी 10 टीमों ने मंगलवार को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी है. इस दौरान कुछ टीमों ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिलीज कर सभी को हैरान कर रख दिया है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियम्सन को ही टीम से बाहर कर दिया है. वहीं, चेन्नई को ड्वेन ब्रावो को रिलीज करना भी हैरान करने वाला है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले लिए कुछ ऐसी ही हैरानी भरे फैसलों के बारे में बताएंगे.

केन विलियमसन और पूरन को किया रिलीज

IPL 2023

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पिछले साल सनराईजर्स हैदराबाद ने 14 करोड़ की बड़ी कीमत देकर रिटेन किया था और टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी. लेकिन, विलियमसन बल्ले से बिलकुल नाकाम रहे और उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन भी कुछ ख़ास नहीं हो पाया. जिसके बाद फ्रेंचाईजी ने उन्हें आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले रिलीज करने का फैसला किया.

इसके अलावा टीम ने वेस्टइंडीज के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को भी रिलीज कर दिया है. पूरन के लिए हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत खर्च की थी. पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं हो पाया था. हालाँकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वो कई बार दिखा चुके हैं कि वो टी20 के कितने खतरनाक बल्लेबाज है.

मयंक अग्रवाल भी नहीं बचा पाए अपनी जगह

IPL 2023

मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल के नयी टीम लखनऊ के साथ जुड़ने के बाद पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को रिटेन कर उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया था. मयंक की कप्तानी में आईपीएल 2022 में पंजाब की टीम कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पायी थी.

वही, बल्ले के साथ मयंक का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा था. कई मौकों पर टीम करीबी अंतर से हारी थी. जिसके बाद फ्रेंचाइजी बोर्ड की मीटिंग में उनसे कप्तानी वापस लेकर धवन (Shikhar Dhawan) को इसकी जिम्मेदारी सौंप दिया गया और अब मिनी ऑक्शन (IPL 2023) से पहले टीम ने उन्हें रिलीज भी कर दिया है.

चेन्नई ने छोड़ा ब्रावो का साथ

IPL 2023

टी 20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का कद काफी बड़ा रहा है. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के सफलता में भी उनका काफी बड़ा हाथ रहा है. लेकिन आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर सभी को हैरान कर दिया है. बेशक ब्रावो की उम्र काफी ज्यादा है, लेकिन वह अभी भी टी20 खेलने के लिए फिट हैं. ब्रावो का प्रदर्शन भी ज्यादा खराब नहीं रहा था. ऐसे में टीम उन्हें एक और सीजन में मौका दे सकती थी.

यह भी पढ़ें : किरोन पोलार्ड ने की आईपीएल से संन्यास की घोषणा, अब टीम के लिए यह भूमिका निभाते आयेंगे नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *