May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

G-20 Summit में प्रधानमंत्री मोदी और ऋषि सुनक के बीच हुई खास बातचीत, हर साल 3000 भारतीय युवाओं को वीजा देगा ब्रिटेन

0
Rishi Sunak Narendra Modi

UK India Young Professionals Scheme: ब्रिटेन ने यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम (UK india young professionals scheme) के तहत भारतीय युवाओं को वीजा देने के फैसले को हरी झंडी दे दी है. यूके ने इसकी घोषणा इंडोनेशिया में जारी जी20 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के बीच हुई मुलाकात के कुछ देर बाद ही किया.

इसके तहत भारत के 3,000 युवाओं को हर साल काम करने के लिए ब्रिटेन में काम करने के लिए वीजा मिलेगा. जिसके तहत प्रोफेशनल युवा आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.

हर साल 3000 को मिलेगा वीजा

यूके के प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने अपने एक ट्वीट में कहा कि- आज यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम (UK india young professionals scheme) की पुष्टि की गई, जिसमें 18-30 वर्षीय 3,000 डिग्रीधारी शिक्षित भारतीय नागरिकों को यूके में आकर रहने और दो साल तक काम करने के लिए वीजा देने की पेशकश की गई है.

बता दें कि यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम के तहत ब्रिटेन हर साल 18-30 वर्ष आयु वर्ग के 3000 युवा प्रोफेशनल्स यानी डिग्री धारक भारतीयों को ब्रिटेन में दो साल तक काम करने की पेशकश करेगा. यह योजना अगले साल 2023 की शुरुआत में शुरू होगी. ब्रिटिश सरकार का कहना है कि इस तरह की योजना से लाभान्वित होने वाला भारत पहला देश है

95,000 नौकरियों का होगा सृजन

Rishi Sunak Narendra Modi

डाउनिंग स्ट्रीट ने अपने एक अन्य बयान में कहा कि- ‘भारत के साथ इस योजना (UK india young professionals scheme) का शुभारंभ हमारे द्विपक्षीय संबंधों और हमारी दोनों अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करेगा.

भारत-प्रशांत क्षेत्र के साथ मजबूत संबंध बनाने के लिए यूके की व्यापक प्रतिबद्धता दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है.’ बयान में कहा गया है कि- ‘भारत-प्रशांत क्षेत्र में किसी अन्य देश के मुकाबले यूके का भारत से ज्यादा अच्छा संबंध है. यूके में सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों में से लगभग एक चौथाई भारत से हैं. यूके में इस भारतीय निवेश यहां 95,000 नौकरियों का सृजन होगा.’

भारत संग मुक्त व्यापार के समर्थक रहे हैं ब्रिटिश पीएम

Rishi Sunak

रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय मूल के यूके प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक भारत के साथ मुक्त व्यापार संबंध के समर्थक रहे हैं. एक अंग्रेजी अखबार से बात-चीत के दौरान सुनक ने कहा था कि-दोनों देशों में रोजगार पैदा करने और भारत के लिए अपने कंज्यूमर फाइनेंशियल सर्विस इंडस्ट्री को लचीला बनाने के लिए ब्रिटेन, भारत के साथ एफटीए के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

सुनक ने कार्बन उत्सर्जन नेट जीरो एंबिशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारत को क्लाइमेट फाइनेंस की सुविधा प्रदान करने की भी बात कही थी. वहीं, सुनक (Rishi Sunak) ने पीएम मोदी (Narendra Modi) के साथ पहली मुलाकात में ही भारत और यूके के बीच यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम (UK india young professionals scheme) को हरी झंडी दे दी है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट, सोनिया और राहुल समेत ये 40 नेता संभालेंगे प्रचार-प्रसार की कमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *