PAK vs AFG: एशिया कप 2022 में शुक्रवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया. नसीम शाह ने आखिरी ओवर में शुरूआती 2 गेंदों पर 2 छक्का लगाकर पाकिस्तान को 1 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई और पांचवीं बार फाइनल में पहुंचाया. हालाँकि मैच (PAK vs AFG) के बाद स्टेडियम में दोनों टीमों के दर्शकों के बीच जो तानातानी देखी गयी. उसने क्रिकेट जगत को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया.
खिलाड़ियों के बीच टकराव से शुरू हुआ मामला
Pak vs Afg fight pic.twitter.com/5Sxzl7Q6c4
— Safwan Ansari (@SafwanAnsari95) September 7, 2022
PAK vs AFG: टीम की हार के बाद अफगानिस्तान के दर्शकों ने पाकिस्तान के दर्शकों की भरे स्टेडियम में जमकर पिटाई की. इस मामले की शुरुआत उस वक़्त हुई. जब पाकिस्तानी पारी के 19वें ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद से भीड़ गए.

दरअसल आसिफ ने फरीद की चौथी गेंद पर छक्का लगाया लेकिन उसके अगले ही गेंद पर फरीद ने उन्हें एक स्लोवर बाउंसर पर उनको कैच आउट करवा दिया. इसके बाद फरीद ने उन्हें मैदान से बाहर जाने का इशारा किया और कुछ शब्द भी कहे. जवाब में आसिफ ने भी कुछ कहा और मामला इतना बढ़ गया की आसिफ ने फरीद को मारने के लिए बल्ला तान लिया. अंत में अंपायर बीच-बचाव के लिए आए और मामला शांत हुआ.
पाकिस्तानी दर्शकों की हुई पिटाई
afghan-Pak Fans Fight in stadium after AFG vs PAK match #PAKvAFG #T20WorldCup2022 #AsiaCup2022 pic.twitter.com/YN7fDQbne5
— Jiaur Rahman (@Jiaur119114444) September 8, 2022
PAK vs AFG: रोमांचक जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तानी दर्शकों ने स्टेडियम में जश्न मनाया. जो कि अफगानिस्तान के दर्शकों को बिलकुल रास नहीं आई. और उन्होंने स्टेडियम की कुर्सियां निकालकर पाकिस्तानी दर्शकों पर फेंकनी शुरू कर दीं। इसके बाद विवाद बढ़ता गया और सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया गया कि अफगानी समर्थकों ने शारजाह की गलियों में पाकिस्तानी फैंस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है.
पाकिस्तान ने बनायी फाइनल में जगह
बात मैच (PAK vs AFG) की करें तो, टॉस हरकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रनों का स्कोर ही खड़ा किया. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जदरान ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते ही 9 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
यह भी पढ़ें : नसीम शाह ने तोड़ा अफगानिस्तान और भारत का दिल, पांचवी बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान