नसीम शाह ने तोड़ा अफगानिस्तान और भारत का दिल, पांचवी बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

PAK vs AFG: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 में बुधवार को अफगानिस्तान (PAK vs AFG) को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रनों की जरुरत थी. जबकि उनके केवल 1 विकेट शेष थे. लेकिन, युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 20वें ओवर में फजहलहक फारूकी के शुरुआती दो गेंदों पर छक्के लगा पाकिस्तान को पांचवीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा दिया. उससे पहले अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए थे.
नसीम शाह ने दिलाया फाइनल का टिकट
PAK vs AFG: अफगानिस्तान के द्वारा दिए गए 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करना पाकिस्तान के बिल्कुल आसान नहीं रहा. कप्तान बाबर आजम अपना खाता भी खोल पाए. 10 ओवर तक पाकिस्तान केवल 51 रन ही बना पाया था. पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 36, इफ्तिखार अहमद ने 30, मोहम्मद रिजवान ने 20 और आसिफ अली ने 16 रन बनाए. जबकि नसीम शाह ने 4 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए.
पाकिस्तान 2014 के बाद पहली बार एशिया कप के फाइनल में खेलेगा. पिछली बार 2014 में वह खिताबी मुकाबले में पहुंचा था। तब उसने बांग्लादेश को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था.
अफगानिस्तान के साथ भारत भी हुआ फाइनल की रेस से बाहर
शारजाह में खेले गए इस करो या मरो के मुकाबले (PAK vs AFG) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन ही बना सका. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. राशिद खान ने 15 गेंद पर नाबाद 18 और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 10 गेंद पर नाबाद 10 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.
इस हार के साथ ही अफगानिस्तान और भारत दोनों ही टीमें फाइनल की रेस से बाहर हो गयी है. एशिया कप 2022 का फाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : मोहम्मद रिजवान ने कप्तान बाबर आजम से छिनी नंबर-1 की कुर्सी, सूर्यकुमार यादव को भी हुआ नुकसान