April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Akhilesh Yadav का बसपा प्रमुख पर तंज, कहा- खुद के बनाए जेल में बंद हैं मायावती, दिल्ली में बैठा है जेलर

0
Akhilesh Yadav Mayawati

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मायावती पर निशाना साधा है. जिसकी काफी चर्चा हो रही है. दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 के बाद बसपा से गठबंधन टूटने के बाद पहली बार अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मायावती को लेकर निशाना साधा है. जिसके अपने-अपने सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं.

बीजेपी के कहने पर काम करती हैं मायावती- अखिलेश

Akhilesh Yadav Mayawati

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) पर निशाना साधते हुए कहा कि- “बहुजन समाज पार्टी वही काम करती है, जो बीजेपी कहती है. अगर 2017 के चुनाव और पिछले चुनाव में बसपा ने बीजेपी की मदद नहीं की होती तो, आज उनकी सरकार नहीं बनी होती. अखिलेश ने राष्ट्रपति चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि- आप उनके फैसलों को देख लीजिए. आजमगढ़ के उपचुनाव में उन्होंने कुछ नहीं बोला और दो दिन बाद उन्होंने बीजेपी का समर्थन कर दिया.”

खुद के बनाए जेल में बंद हैं मायावती- अखिलेश

Akhilesh Yadav

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगे कहा कि- “समाजवादी पार्टी कैसे हारे और वो कौन-सा उम्मीदवार दिया जाए. उनका टारगेट बीजेपी नहीं है, उनका असली टारगेट सपा है. वह बीजेपी या अन्य पार्टी से नहीं लड़ रही हैं. वे अपने द्वारा बनाई गई एक जेल में बंद हैं. उनका जेलर दिल्ली में बैठा हुआ है. बता दें कि 2019 में सपा-बसपा गठबंधन टुटने के बाद मायावती ने अखिलेश पर कई सारे आरोप लगाए थे. लेकिन उस समय अखिलेश ने कुछ नहीं बोला था.

रमाकांत यादव से मिलने पर मायावाती ने कसा था तंज

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जेल में बंद सपा नेता रमाकांत यादव से मिलने पहुंचे थे. जिसपर मायावती ने तंज कसते हुए अखिलेश पर सवाल उठाए थे. मायावती ने कहा था कि- अखिलेश यादव आजमगढ़ जेल में बंद बाहुबली नेता रमाकांत यादव से मिलने जाते हैं. क्या वह अपराधी और बाहुबलियों के दम पर ही राजनीति करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि- क्या अखिलेश जेल में बंद मुस्लिम नेताओं से क्यों नहीं मिलने जाते हैं.

ये भी पढ़ें- NIA raid in Bihar: देश विरोधी गतिविधियों को लेकर बिहार के कई जिलों में एनआईए की रेड, फुलवारी कांड का आरोपी एहसान परवेज हिरासत में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *