May 11, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आप विधायक आतिशी के कहने पर सदन में महिला पार्षदों ने की मारपीट, बीजेपी ने मेयर और आतिशी को बताया खलनायिका

0
AAP vs BJP

AAP vs BJP Poster War: दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के बाद भी एमसीडी सदन में आप और बीजेपी (AAP vs BJP) के बीत नोकझोंक बरकरार है. सदन में शुक्रवार को स्थायी समिति के लिए हो रहे चुनाव के दौरान दोनों दलों (AAP vs BJP) के बीच तीखी नोकझोंक के साथ ही लात-घूंसे भी चले. इस दौरान दोनों ही तरफ के पार्षदों को भी चोट आई है. जिसपर अब बीजेपी ने एक पोस्टर जारी कर आप नेता आतिशी और मेयर शैली ओबेरॉय को खल-नायिका बताते हुए निशाना साधा है.

नक्सली हिंसा करना चाहता है केजरीवाल गैंग- कपिल

दरअसल यह पूरी घटना एमसीडी सदन में स्थायी समिति के चुनाव के समय हुई. जब आतिशी मारलेना आप महिला पार्षदों के कान में कुछ कहती हैं जिसके कुछ देर बाद ही आप पार्षद सदन में मौजूद बीजेपी पार्षदों से हाथापाई (AAP vs BJP) करने पर उतर आती है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सदन का वीडियो जारी करते हुए आप और आतिशी पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- “MCD में हुई हिंसा को भड़काने में AAP की विधायक आतिशी मारलेना की (AAP vs BJP) भूमिका है. स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में हार जाने के कारण ये हिंसा करवाई गई .चुनाव आयोग की टेक्निकल टीम ने बताया कि मेयर में वैध वोट को अवैध घोषित किया .केजरीवाल गैंग दिल्ली में नक्सली हिंसा करना चाहता है.”

बीजेपी ने जारी किया पोस्टर

इस बीच भाजपा ने आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी और मेयर शैली ओबरॉय को खलनायिका बताते हुए एक पोस्टर (AAP vs BJP)  जारी किया है जो, फिल्मी पोस्टर की तरह है. भाजपा का आरोप है कि आतिशी की इशारों पर ही सदन में धक्का-मुक्की हुई है. सदन में मारपीट और तानाशाही करवाने वाली AAP की “खल-नायिका”

आपको बता दें कि दरअसल समिति के छह सदस्यों का चुनाव हो गया था. वहीं, वोटों की गिनती जारी थी. लेकिन इसी बीच दोनों दलों (AAP vs BJP)   के बीच कहासुनी के बाद सदन में घमासान मच गया. महिला पार्षदों के साथ धक्कामुक्की व अभद्रता भी हुई, कई पार्षदों के कपड़े फट गए. जिसके बाद मेयर शैली ओबेरॉय ने चुनाव के पूरे प्रक्रिया को रद्द कर दिया. मामले में अब सोमवार को फिर से समिति के चुनाव के लिए सदन की बैठक बुलाई गई है.

 

ये भी पढ़ें- Ghulam Nabi Azad ने अपने साथी नेता को भेजा 2 करोड़ का मानहानि नोटिस, जयराम रमेश की इस बात से हैं खफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *