May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“इंशा अल्लाह हम डोनाल्ड ट्रंप को जरूर मारेंगे”, क्रूज मिसाइल को विकसीत करने के बाद ईरान ने दी अमेरिका को धमकी

0
Iran threatens to kill Donald Trump

Threat to Donald Trump: ईरान के टॉप कमांडर अमीर अली हाजीजादेह ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को जान से मारने की धमकी दी है. दरअसल ईरान ने हालही में 1,650 किमी दूरी की मारक क्षमता वाली क्रूज मिसाइल विकसित कर ली है. जिसके, बाद उसने यह दावा किया है कि हमने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को मारने के लिए सबसे खतरनाक मिसाइल को विकसित कर लिया है.

अमेरिका समेत बढ़ी पश्चिमी देशों की चिंता

Donald Trump

दअसल 1,650 किमी दूरी की मारक क्षमता वाली क्रूज मिसाइल विकसित करने के बाद ही ईरान ने धमकी भरे लहजे में यह ऐलान किया है कि वह जल्द ही वो अपने कमांडर की हत्या का बदला लेगा. ईरान के शीर्ष कमांडर अमीर अली हाजीजादेह द्वारा डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को जाने से मारने की धमकी के बाद अमेरिका समेत पश्चिम देशों की चिंता बढ़ गई है.

गौरतलब है कि इस समय लगभग एक साल रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. एक तरफ अमेरिका जहां यूक्रेन की मदद कर रहा है तो वहीं, रूस भी ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल कर यूक्रेन की राजधानी कीव में लगातार बमबारी कर रहा है.

‘अल्लाह ने चाहा तो हम ट्रम्प को जरूर मारेंगे’

Iran threatens to kill Donald Trump

ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स एयरोस्पेस फोर्स के प्रमुख अमीर अली हाजीजादेह ने स्टेट टीवी को बताया कि- “1,650 किमी की रेंज वाली हमारी क्रूज मिसाइल को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के मिसाइल शस्त्रागार में जोड़ा गया है. अमीराली हाजीजादेह ने कहा कि शीर्ष कमांडर रहे कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए ईरान तैयार है.”

अमीर अली ने कहा कि- “हम उस शख्स को मारने के लिए तैयार हैं, जिसके आदेश पर हमारे कमांडर सुलेमानी की हत्या की गई थी. हम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को नहीं छोड़ेंगे. अल्लाह ने चाहा तो हम ट्रंप को जरूर मारेंगे.”

बेकसूर सैनिकों को मारने का नहीं था इरादा- ईरान

अमीर अली हाजीजादेह

अमीर अली हाजीजादेह ने आगे कहा कि- “साल 2020 में ईरान ने बेकसूर सैनिकों को मारने का इरादा नहीं किया था. लेकिन, जब उसने (अमेरिका) बगदाद में 2020 में ड्रोन हमले में ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या की तो जवाबी कार्रवाई में उसे अमेरिकी सेना पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करना पड़ा था.”

गौरतलब है कि उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) थे. जिनके निर्देश पर ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या की गई थी. वहीं, अब ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की हत्या करने की बात कह रहा है.

 

ये भी पढ़ें- आप विधायक आतिशी के कहने पर सदन में महिला पार्षदों ने की मारपीट, बीजेपी ने मेयर और आतिशी को बताया खलनायिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *