May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या को लेकर योगी की खरी-खरी, कहा- माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा

0

लखनऊ: प्रयागराज हत्याकांड (Prayagraj Murder Case) को लेकर यूपी विधानसभा में हंगामा मचा हुआ है. विपक्षी दल चर्चित उमेश पाल की हत्या को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार को घेरने की कोशिश की. जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भरे सदन में माफियाओं को लेकर करारा जवाब दिया. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अतीक अहमद को पाला. समाजवादी पार्टी की मदद से ही अतीक अहमद सांसद बना. उसको संरक्षण मिला और ये हम पर सवाल उठा रहे हैं.

अतीक अहमद को सपा ने पाला- सीएम योगी

दरअसल प्रयागराज (Prayagraj) के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड में उमेश पाल मुख्य गवाह था. शुक्रवार की शाम जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल पर धूमनगंज थानाक्षेत्र में उसके घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने बम और गोली से उन पर हमला किया था. जिसके बाद से ही सपा इस हत्याकांड को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमलावर है.

जिसपर आज शनिवार को सदन में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सख्त लहजे में कहा कि- “समाजवादी पार्टी ने अतीक अहमद को पाला. समाजवादी पार्टी की मदद से ही अतीक अहमद सांसद बना. उसको संरक्षण मिला और ये हम पर सवाल उठा रहे हैं. माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा. प्रयागराज की घटना बेहद दुखद है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.”

यूपी में नहीं चलेगा माफिया राज- सीएम योगी

CM Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रयागराज हत्याकांड (Prayagraj Murder Case) को लेकर आगे कहा कि- “माफिया के खिलाफ यूपी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है. प्रयागराज की घटना पर भी सरकार इसी पॉलिसी पर काम कर रही है. इस घटना में जो अपराधी शामिल है, क्या उसे समाजवादी पार्टी ने नहीं पाला? सपा ने उसे सांसद बनाया. सपा ने माफिया को पाला.”

उन्होंने कहा कि- ” इस घटना के पीछे जिस माफिया का हाथ है वह इस वक्त प्रदेश में नहीं है. माफिया कोई भी हो, हमारी सरकार प्रदेश में ‘माफिया राज’ नहीं चलने देगी. माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई होगी. विपक्ष चोरी और सीनाजोरी का काम नहीं करे.”

‘राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है अतीक अहमद’

प्रयागराज (Prayagraj) के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया था कि- “उमेश पाल को दो सुरक्षाकर्मी दिए गए थे. बता दें कि राजू पाल बहुजन समाज पार्टी के विधायक थे और 2005 में उनकी हत्या कर दी गयी थी. उमेश पाल उस हत्याकांड के मुख्य गवाह थे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतीक अहमद है और उमेश पाल की हत्या का शक भी अब अतीक और उसके परिवार वालों पर जताया जा रहा है. जो इस समय गुजरात की एक जेल में बंद है. “

 

ये भी पढ़ें- आप विधायक आतिशी के कहने पर सदन में महिला पार्षदों ने की मारपीट, बीजेपी ने मेयर और आतिशी को बताया खलनायिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *