April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राहुल त्रिपाठी को मौका नहीं मिलने पर भड़का पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, उठाए कई गंभीर सवाल

0
Rahul Tripathi

IND vs ZIM: इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद के लिए धमाल मचाने के बाद दायें हाथ के धाकड़ बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को आयरलैंड दौरे पर खेली गयी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. जिम्बाब्वे के खिलाफ बीते कल समाप्त हुई वनडे सीरीज में भी वो टीम का हिस्सा थे लेकिन, इन दोनों दौरे पर उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया. जिसको लेकर अब पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कामंटेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं.

आकाश चोपड़ा ने राहुल त्रिपाठी को लेकर उठाए सवाल

Rahul Tripathi

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को एक भी मैच में मौका नहीं मिलने को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, जब उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल ही नहीं करना था फिर टूर पर ले जाने का क्या फायदा. अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को मौका नहीं मिलने को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा,

इस मुकाबले में दिलचस्पी दिखाने वाले सभी लोगो की इच्छा थी कि ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को मौका मिलना चाहिए. हर एक को चांस देना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सवाल ये है कि आपने राहुल त्रिपाठी खेलने का मौका तो दिया नहीं तो फिर आपने उनको सेलेक्ट ही क्यों किया था.

टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे का किया सूपड़ा साफ़

IND vs ZIM

बात मैच (IND vs ZIM) की करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुभमन गिल के शानदार शतक और ईशान किशन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रनों का स्कोर खड़ा किया. गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक जमाते हुए 130 रनों की तूफानी पारी खेली. जवाब में मेजबान टीम सिकंदर रजा की 115 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी के बावजूद 276 रनों पर ऑलआउट हो गयी और लक्ष्य से 15 रन पीछे रह गयी.

यह भी पढ़ें : जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत से भारतीय टीम को मिला बड़ा फायदा, रैंकिंग में पाकिस्तान को छोड़ा काफी पीछे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *