जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत से भारतीय टीम को मिला बड़ा फायदा, रैंकिंग में पाकिस्तान को छोड़ा काफी पीछे

ICC ODI Rankings: भारत और जिम्बाब्वे के बीच सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 15 रनों की शानदार जीत हासिल कर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. हालाँकि, इस जीत से टीम इंडिया को आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में कुछ ख़ास फायदा नहीं मिला है. टीम इंडिया 111 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर बरक़रार है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.
टीम इंडिया तीसरे स्थान पर बरकरार
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भी हाल में नीदरलैंड के खिलाफ खेली गयी वनडे सीरीज में 3-0 की जीत हासिल की है. हालाँकि इसके बावजूद वो रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में चौथे स्थान पर है और भारतीय टीम से फिलहाल 4 अंक पीछे हैं. टीम इंडिया को एशिया कप के ठीक बाद 6 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. जबकि पाकिस्तान को पाकिस्तान इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद एक ही वनडे खेलेगा.
ऑस्ट्रेलिया के पास रहेगा पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 124 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में टॉप पर कायम है. जबकि इंग्लैंड 119 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में अगर वो हारती है तो टॉप पोजिशन इंग्लैंड को गंवानी पड़ सकती है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो पाकिस्तान की जगह चौथे स्थान पर पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें : जिम्बाब्वे को हराकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की करी बराबरी