Manish Sisodia Kapil Mishra

नई दिल्ली: दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर आप (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच वार और पलटवार का सियासी संग्राम जारी है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के ऑफर वाले बयान पर अब बीजेपी ने जवाब मांगा है. बीजेपी का कहना है कि यदि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) आरोप लगा रहे हैं तो सबूत भी दें. जिसपर आप नेताओं का कहना है कि उनके पास कॉल की रिकॉर्डिंग मौजूद है समय आने पर उसे जारी किया जाएगा.

सिसोदिया के इस बयान से मचा है बवाल

Manish Sisodia

दरअसल पूरा मामला मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर और उनके ठिकाने पर पड़ी सीबीआई की रेड को लेकर शुरु हुआ है. रेड के बाद सिसोदिया ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए कहा था कि “मेरे पास बीजेपी का संदेश आया है- “आप” तोड़कर बीजेपी में आ जाओ, सारे CBI-ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा बीजेपी को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूंगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं. जो करना है कर लो”

मनोज तिवारी ने मांगी कॉल रिकॉर्डिंग

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के इस आरोप पर बीजेपी भड़क गई और एक के बाद एक बड़े नेताओं ने आप और डिप्टी सीएम को घेरना शुरू कर दिया. इस बीच बीजेपी नेता और दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने ट्वीट कर ऑफर वाले बयान की रिकॉर्डिंग की मांग की. मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा- “मनीष का फोन तो CBI ले गई तो किसके फोन पर फोन या मैसेज आया? उसका नाम बताएं और उनका फोन भी जांच के लिए जमा करवाएं ताक़ि दूध का दूध और शराब का शराब हो जाए.”

कपिल मिश्रा ने दी वीडियो जारी करने की धमकी

मनोज तिवारी के बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट कर कहा, “जब सिसोदिया बताएंगे की उनके पास किस नंबर से और किसका फोन आया था. वैसे ही  मैं उस वीडियो को जारी कर दूंगा, जिसमें केजरीवाल सिसोदिया के पैरों में गिड़गिड़ा रहे हैं कि मेरा नाम मत लेना और Manish Sisodia चिल्ला रहे हैं कि मैं जेल गया तो सबकी पोल खोल दूंगा.” वहीं आप और बीजेपी के बीच जारी इस लड़ाई में कांग्रेस भी कूद पड़ी. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में सिसोदिया के पोस्टरों पर कालिख पोती.

ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे या एकनाथ शिंदे किसकी होगी Shiv Sena, कोर्ट आज सुना सकता है फैसला

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *