April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Sanjay Singh ने कहा दिल्ली में नहीं चलने देंगे तानाशाही, ऑपरेशन लोटस को बताया ऑपरेशन बोगस

0
Sanjay Singh

नई दिल्ली: दिल्ली में नई शराब नीति को लेकर छिड़ा संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीबीआई की छापेमारी के बाद से आम आदमी पार्टी (AAP)और बीजेपी (BJP) एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. इस बीच आप नेता और राज्यसभा सासंद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने पार्टी और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है. संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि बीजेपी कल से रो रही है कि उनका ऑपरेशन लोटस दिल्ली में ऑपरेशन बोगस बन गया.

फेल हुआ बीजेपी का ऑपरेशन लोटस

Operation Lotus

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी के खिलाफ अपना कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि, बीजेपी के ऑपरेशन लोटस को मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी ने सरासर फेल कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने जो शिंदे के साथ मिलकर किया, उसी कार्य को सिसोदिया के साथ करने की कोशिश की गई, जिसे सिसोदिया ने फेल कर दिया. आपरेशन लोटस के फेल होने पर पूरी पार्टी अब रोना रो रही है. कई राज्यों में चली इस चाल को बीजेपी ने दिल्ली में भी आजमाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इस तरह बीजेपी का ऑपरेशन लोटस ऑपरेशन बोगस बन गया.

सिर्फ दिखावा था ईडी सीबीआई की जांच

CBI raid on Manish Sisodia

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी को सीधा संदेश देते हुए कहा कि, “अब इधर-उधर की बात मत करो… तुम्हारी ये ईडी सीबीआई की जांच सिर्फ दिखावा थी. ये सब सिर्फ सिसोदिया और पार्टी को बदनाम और दबाव बनाने की कोशिश थी. दिल्ली की सरकार को गिराने का इरादा था जिसको आम आदमी पार्टी ने फेल कर दिया.” उन्होंने आगे कहा कि, “जितनी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करना हो करलो दिल्ली की सरकार नहीं गिरने वाली है.”

ड्रामा कर रही है बीजेपी

Sanjay Singh
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने दिल्ली की नई शराब नीति पर हो रही राजनीति को ड्रामा करार दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी यहां पर ड्रामा कर रही है. वहीं, गुजरात में जहरीली शराब से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जिसपर बीजेपी के किसी भी नेता ने एक शब्द नहीं बोला. क्या उसकी ईडी- सीबीआई जांच कराई गई? वहां कितने नेता जेल गएं और कितनी जांच हुई? उन्होंने कहा कि यह तानाशाही हम दिल्ली में नहीं चलने देंगे.

ये भी पढ़ें- कपिल मिश्रा ने कहा- मैं उस वीडियो को जारी कर दूंगा, जिसमें केजरीवाल Manish Sisodia के पैरों में गिड़गिड़ा रहे हैं कि मेरा नाम मत लेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *