May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बिहार में शिक्षक बनी बीजेपी प्रवक्ता की बेटी, गरमाई राजनीति

0
tejashwi yadav, lalo yadav, nitish kumar,sn singh

tejashwi yadav,lao yadav, nitish kumar,sn singh

बिहार में BPSC ने 30 सितंबर को शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया है, जिसमें 1.7 लाख पदों के लिए परीक्षा हुई और परीक्षा के नतीजे 17 अक्टूबर को घोषित हुए. जिसमे दिलचस्प बात यह रही की पास होने वाले अभ्यर्थियों में से एक उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रवक्ता एसएन सिंह की बेटी है. शिखा सिंह ने भी बीपीएससी के द्वारा आयोजित शिक्षक बहाली की प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल की और टीचर बन गई.

BPSC की शिक्षक भर्ती परीक्षा में बेटी के सफल होने पर खुद बीजेपी प्रवक्ता एसएन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी. एसएन ने सोशल मीडिया पर लिखा,  “जगत जननी भगवती माँ वैष्णो देवी कि कृपा से मेरी छोटी बेटी शिखा सिंह का चयन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा विद्यालय अध्यापक के पद पर हुआ है ।देवी स्वरूपा को शत शत नमन “.

BPSC teacher recruitment, Bihar teacher recruitment scam, BPSC teacher exam result, Nitish government, Bihar teacher recruitment controversy, BPSC exam controversy,

इसी को लेकर बिहार में राजनीती होने लगी. बिहार की गठबंधन सरकार में सहयोगी लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सोशल मीडिया के जरिए एसएन सिंह के X पर पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “एसएन सिंह की बेटी को नौकरी नितीश और तेजश्वी की कृपा से मिली है. अगर दोनों नौकरियां नहीं निकालते तो सिलेक्शन कैसे होता”, लालू यादव की प्रतिक्रिया के बाद कई पोस्ट किय गए और प्रतिक्रियाएं आने लगीं

 

 

आरजेडी के आधिकारिक हेंडल से लिखा गया की ‘हे! यूपी BJP के प्रवक्ता, आपकी बेटी का बिहार में निष्पक्ष चयन समतामूलक राजनीति व समावेशी विकास की पर्याय न्यायप्रिय समाजवादी सरकार के रहनुमा श्री नीतीश कुमार एवं नौकरी-रोजगार के मुद्दे को राष्ट्रीय विमर्श बनाने वाले लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उच्च सोच व कृपा से हुआ है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *