April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

युजवेंद्र चहल बने आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज, मलिंगा को छोड़ा पीछे, अब ब्रावो की रहेगी बारी

0
Yuzvendra Chahal

IPL 2023 के आठवें मुकाबले (RR vs PBKS) में राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के हाथों रोमांचक हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस मैच में राजस्थान के गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक बड़ी सफलता हासिल की. चहल मैच में काफी महंगे साबित हुए.

उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में 49 रन खर्च किये और केवल 1 विकेट ही हासिल कर पाए. लेकिन इस एकमात्र विकेट से ही चहल (Yuzvendra Chahal) अब आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं.

युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास

Yuzvendra Chahal

पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नाम कुल 171 आईपीएल विकेट हो गए हैं. चहल ने मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज और राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा. मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट लिए थे.

वही, पहले नंबर पर काबिज वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने नाम 161 मैचों में 183 विकेट दर्ज है. ऐसे में चहल (Yuzvendra Chahal) को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए केवल 12 विकेट की जरुरत है. जो की वो इसी सीजन में पूरा कर सकते हैं.

रोमांचक मुकाबले में हारी राजस्थान

RR vs PBKS

मैच की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 197 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. प्रभसिमरण सिंह ने केवल 34 गेंदों पर 60 रन बनाए. वही, कप्तान शिखर धवन ने 56 गेंदों 86 रनों की पारी खेली. जितेश शर्मा ने भी उपयोगी 26 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 7 विकेट पर 192 रन ही पहुँच पायी.

जोस बटलर 19 रन, देवदत्त पडिक्कल 21 रन, रियान पराग 20 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान संजू सैमसन ने 25 गेंदों में 42 रन की पारी खेली.  वहीं, आखिर में शिमरोन हेटमायर ने 18 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली. वहीं, ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों में 32 रन की नाबाद पारी खेली. लेकिन वो टीम को जेट नहीं दिला पाए. पंजाब की तरफ से नाथान एलिस ने 4 और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें : हेट्मायर और ध्रुव जुरेल की आतिशी पारी गयी बेकार, पंजाब ने रोमांचक मुकाबले को 5 रनों से किया अपने नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *