April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

विधायक पंकज सिंह ने झंडारोहण कर मनाया पार्टी का 44वां स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं संग सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश

0
Flag hoisting done at Noida office on BJP's 44th foundation day

BJP 44th Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना 44वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करते हुए हनुमानजी का जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देते हुए कहा कि-

 “देश भर में आज हनुमान जी की जन्म जयंती मनाई जा रही है। हनुमान जी का जीवन भारत की विकास यात्रा के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करता है। 2014 से पहले देश को अपने सामर्थ्य का एहसास नहीं था। पर आज भारत बजरंगबली की तरह अपनी शक्तियों का आभास कर चुका है।”

हनुमान जी की तरह बने कठोर- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने “हनुमान जी संकट के समय में लक्ष्मण जी के लिए पर्वत उठा लाए थे। भाजपा भी इसी प्रेरणा के साथ लोगों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रही है।” पीएम ने बुराइयों के खिलाफ लड़ाई में हनुमान जी की तरह कठोर होने की बात कही।

उन्होंने कहा कि- कहा कि- “जिस तरह हनुमान जी राक्षसों का सामना करते हुए कठोर हो गए थे, उसी तरह भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और परिवारवाद की बात आने पर भाजपा संकल्पबद्ध हो जाती है।” पीएम मोदी ने कहा कि- “2014 में केवल सत्ता परिवर्तन नहीं हुआ, बल्कि भारत के लोगों ने देश के पुनर्जागरण की नई यात्रा का शंखनाद किया था। 800 साल से ज्यादा की गुलामी से बाहर निकल कर आज एक राष्ट्र अपना खोया हुआ गौरव पाने के लिए फिर से उठ खड़ा हुआ है।”

नोएडा कार्यालय में किया गया झंडारोहण

Flag hoisting done at Noida office on BJP's 44th foundation day

पार्टी के 44वें स्थापना दिवस (BJP 44th Foundation Day) के उपलक्ष्य में आज नोएडा सेक्टर 116 स्थित जिला कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें, सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के वर्चुअल भाषण को सुना जिसके बाद नोएडा विधायक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता के साथ पार्टी का झंडारोहण किया।

BJP 44th Foundation Day

इस दौरान जिला महामंत्री गणेश जाटव, उमेश त्यागी, डिम्पल आनंद, सोशल मीडिया जिला संयोजक शिवांश श्रीवास्तव के अलावा अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं सांसद डॉ. महेश शर्मा ने इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया और साथ ही साथ सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं और बधाई दी।

 

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास को दी 8,731 करोड़ की सौगात, 2,029 विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *